3 Defence Share Good News : सरकार की डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल ने 5 अगस्त को 67000 करोड़ के रक्षा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है इससे रक्षा सेक्टर में बड़े निवेश की उम्मीद बढ़ गई है इस फैसले से जुड़े तीन प्रमुख डिफेंस शेरों में तेजी की संभावना जताई जा रही है जानिए कौन से हैं यह शहर और कैसे मिल सकता है निवेशकों को फायदा पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में।
भारत सरकार की डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल ने मंगलवार 5 अगस्त को 67000 करोड रुपए के रक्षा प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद बुधवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भारत डायनामिक और सोलर इंडस्ट्रीज जैसे डिफेंस स्टॉक में लगभग 1.5% तक की तेजी नजर आई इन प्रस्ताव को भारतीय थल सेना नौसेना और वायु सेना जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत किया गया है इससे अत्यधिक सैन्य उपकरणों की खरीदारी से लेकर मौजूदा सिस्टम को उन्नत बनाने तक की योजनाएं शामिल है।
थल सेना के लिए क्या स्वीकृत हुआ
डीएसी ने थल सेना के लिए थर्मल इमेजर बेस्ट नाइट साइट्स के अधिग्रहण को अनुमति दी है इन उपकरणों का उपयोग बीएमपी 1/2/ 2 के इन्फेंट्री फाइटिंग व्हीकल और t72 टैंको में किया जाएगा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पहले से ही इस प्रकार के उपकरण प्रदान कर रही है जिससे इस सौदे से कंपनी को उल्लेखनीय लाभ मिलने की संभावना बनती है।
नौसेना को क्या मिलेगा
नौसेना के लिए भी कही है परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है इनमें प्रमुख है कंपैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस प्राप्त की खरीदारी जिससे सागर डिफेंस जैसी प्राइवेट कंपनियों को फायदा हो सकता है ब्रह्ममोस फायर कंट्रोल सिस्टम और लॉन्चर्स की खरीद से एल&टी और गोदरेज एयरोस्पेस को लाभ हो सकता है साथी बराक एक मिसाइल सिस्टम के उन्नयन से बेल भारत डायनामिक्स और अदानी डिफेंस को संभावित फायदा मिल सकता है।
वायु सेना लिए प्रस्ताव
वायु सेना के लिए माउंटेन रडार सिस्टम की खरीद को भी हरी झंडी मिल चुकी है जिससे बेल और एक्स्ट्रा माइक्रोवेव को लाभ प्राप्त हो सकता है साथी सक्षम और स्पाइडर वेपन सिस्टम को आईएससीसीएस सिस्टम से जोड़े जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिससे बैल को दोबारा लाभ की उम्मीद है मीडिया एल्टीट्यूड लोंग और ड्यूरेशन के अधिग्रहण को लेकर भी सरकार ने अनुमति दे दी है इससे अदानी डिफेंस टाटा एडवांस सिस्टम बेल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और एलएनटी जैसी कंपनियों को फायदा पहुंच सकता है हाल डीआरडीओ के इस एमएएलई ड्रोन प्रोग्राम में एक प्रमुख सहयोगी के रूप में शामिल है इसके अलावा एस400 एयर डिफेंस सिस्टम के रखरखाव को लेकर भी मंजूरी दी गई है जिससे वे भारत डायनामिक्स और कुछ अन्य निजी कंपनियों को लाभ की संभावना है।
डिफेंस शहरों में गिरावट के बाद उम्मीद की लो
यह शोदा ऐसे वक्त में हुआ है जब डिफेंस शेरों में पिछले कुछ समय से कमजोरी देखी जा रही थी निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में अब तक करीब 11% की गिरावट आ चुकी है इस अवधि में बेल और भारत डायनेमिक के शहर क्रमशः 8% और 18% तक लुढ़क चुके हैं हालांकि सरकार की इस मजबूत घोषणा के बाद अब डिफेंस स्टॉक में नए नए सिरे से उठाओ की संभावना उभरती नजर आ रही है।
डिस्क्लेमर: लेख में उल्लेख विचार ब्रोकरेज फॉर्म्स या एक्सपर्ट के व्यक्तिगत है नांदुरी न्यूज इस बात की सलाह देता है कि किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट लेने से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से मार्गदर्शन अवश्य लें।