Vakrangee Share Good News : शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के शेयर कभी ऊंचे स्तर पर ट्रेड करते थे लेकिन अभी पेनी स्टाक की श्रेणी में आ चुके हैं ऐसी एक कंपनी वक्रांगी लिमिटेड जो आईटी सेक्टर से जुड़ी हुई है एक वक्त था जब उसके शयर 2018 में ₹500 से ऊपर तक पहुंच गए थे लेकिन अब इनकी कीमत ₹10 से नीचे गिर चुकी है इस समय कंपनी सुर्ख़ियों में इसलिए है क्योंकि उसमें हाल ही में एक महत्वपूर्ण साझेदारी को अंतिम रूप दिया है।
क्या है पूरी जानकारी
वक्रांगी लिमिटेड में श्री राम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक रणनीतिक कॉर्पोरेट एजेंसी गठबंधन की पुष्टि की है इस कराड से वक्रांगी को अपने देश भर में फैले केंद्र की व्यापक मौजूदगी के जरिए सामान्य बीमा सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी ऐसी भागीदारी की बदौलत कंपनी अब अपने वक्रांगी केंद्रों से स्वास्थ्य, मोटर, यात्रा और व्यवसायिक बीमा जैसे उत्पादों को ग्रामीण, शहरी, एसएमई और कारपोरेट ग्राहकों तक पहुंच सकेगी वक्रंगी केंद्र पहले से ही बैंकिंग, इंश्योरेंस, एटीएम, वित्तीय सेवाओं और ई-कॉमर्स जैसे विविध समाधान महिया करते हैं कंपनी का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है जिसमें 32 राज्य 609 जिले और 5835 पिन कोड शामिल है और इसके अंतर्गत 22986 वक्रंगी केंद्र संचालित हो रहे हैं।
वक्रांगी के एमडी ने क्या कहा
इस डील को लेकर वक्रांगी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वेदांत नंदवाना ने कहा हमें श्री राम जनरल इंश्योरेंस जैसे भरोसेमंद बीमा ब्रांड के साथ हाथ मिलाकर प्रसन्नता हो रही है यह रणनीतिक गठबंधन हमारी डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में एक हम कम है इस साझेदारी के माध्यम से हमारा उद्देश्य देश के करोड़ नागरिक को विशेष कर सुदूर और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को बीमा उत्पादों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करना है गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने जून महीने के अंतिम सप्ताह में एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ भी एक है वितरण समझौता किया था।
एलआईसी की भागीदारी
बीएससी पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास वक्रांगी लिमिटेड में 4.41 परसेंट हिस्सेदारी मौजूद है जो की 47815583 शेयरों के बराबर है वही जून तिमाही के अंत तक खुदरा निविेशकों के पास 52.73 प्रतिशत हिस्सेदारी रही जबकि प्रमोटर ग्रुप के पास 55.6% का स्वामित्व था।