निवेशक ध्यान दें, Tilaknagar Industries, Piramal Enterprises समेत इन 6 कंपनियों के Share फोकस में जाने पूरी डिटेल्स

Trending Stocks : 30 जुलाई को कई कंपनियों के शेयर प्रमुख खबरों के चलते निवेशकों की नजर में रहेंगे Axiscades Technologies को डिफेंस सेक्टर से नया ऑर्डर मिला है Tilaknagar Industries ने बड़ा निवेश पास किया है Zydus Lifesciences ने अधिग्रहण पूरा किया है और Piramal Enterprises ने दमदार तिमाही नतीजे जारी किए है इन गतिविधियों के चलते ये स्टॉक्स आज बाजार में खास फोकस में रह सकते है बीते कारोबारी सत्र में बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था रियल्टी फार्मा ऑयल एंड गैस सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे इन सभी में लगभग 1 फीसदी की उछाल देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई इस बीच आज कुछ ऐसे शेयर है जो अपने कॉर्पोरेट एक्शन की वजह से दिनभर चर्चा में बने रह सकते हैं।

ऑक्सिसकैडेस टेक्नोलॉजीज

कंपनी को भारत की डिफेंस लैबोरेटरी से एयरबोर्न नेवल और रडार बेस्ड प्लेटफॉर्म्स के लिए नए और बड़े ऑर्डर हासिल हुए है इन ऑर्डर्स के अंतर्गत आधुनिक सब सिस्टम विकसित किए जाएंगे जो डीआरडीओ और रक्षा PSUs जैसी संस्थाओं द्वारा तैयार किए जा रहे अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म्स के लिए उपयोगी रहेंगे।

तिलकनगर इंडस्ट्रियल

विदेशी शराब का उत्पादन करने वाली इस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने ₹2296 करोड़ के शेयर और वारंट इश्यू को स्वीकृति प्रदान की है यह राशि कंपनी इंपीरियल ब्लू ब्रांड के अधिग्रहण और अन्य सामान्य व्ययों में खर्च करने की योजना बना रही है।

फर्मेंटा बायोटेक

विटामिन डी3 निर्मात्री इस कंपनी को यूरोप की मेडिसिन क्वालिटी एजेंसी की ओर से प्रमाणन प्राप्त हुआ है यह सर्टिफिकेट उनके कुल्लू प्लांट में निर्मित उत्पाद विटाडी 100 एसडी के लिए प्रदान किया गया है।

ज़ाइडस लाइफसाइंसेज

कंपनी ने फ्रांस की ऑर्थोपेडिक सर्जरी फर्म एम्पलीट्यूड सर्जिकल में 85.6 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है जिसकी कुल डील वैल्यू 256 मिलियन यूरो रही अब कंपनी बाकी शेयरधारकों को भी 30 जुलाई से शेयर खरीदने का प्रस्ताव रखने जा रही है जिसमें प्रति शेयर कीमत €6.25 निर्धारित की गई है।

पिरामल इंटरप्राइजेज

कंपनी ने पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है उसका लाभ 52.4% उछलकर ₹276 करोड़ तक पहुंच गया जबकि रेवेन्यू में साल-दर-साल आधार पर 19% की तेजी आई कंपनी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट अब ₹85756 करोड़ तक विस्तार पा चुका है जो 22% की वृद्धि दर्शाता है।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ने क्यू1एफबाय26 में सालाना आधार पर 32.2% की बढ़त के साथ ₹2252 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है यह ग्रोथ मुख्यतः रिटेल एमएसएमई और ओवरसीज लोन पोर्टफोलियो में मजबूती के चलते सामने आई है हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम 3.3% घट चुकी है राहत की बात यह रही कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार परिलक्षित हुआ है जीएनपीए घटकर 2.92% और नेट एनपीए गिरकर 0.75% रह गया है।

डिस्क्लेमर: Nandoori News किसी स्टॉक म्यूचुअल फंड या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है यहां केवल जानकारी प्रस्तुत की जा रही है निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से अवश्य संपर्क करें।

Leave a Comment

Skip Ad