Britain से फ्री ट्रेड डील के बाद Share को खरीदने की लूट ₹33 आया भाव, कंपनी के प्रॉफिट में 90% की उछाल!

Trident Share : चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में ट्राइडेंट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 89.7% उछलकर ₹140 करोड़ पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष यह ₹73.8 करोड था खास बात यह रही कि यह वृद्धि तब दर्ज की गई जब कंपनी का परिचालन राजस्व 2.1% घटकर ₹1706.8 करोड रहा मुनाफे में यह उछाल लागत में कमी और बेहतर मार्जिन की वजह से संभव हो सका ट्राइडेंट लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान खासा सुर्खियों में नजर आए कंपनी के शेयरों में करीब 7% की उछाल आई और यह ₹33.70 के इंट्राडे उच्च स्तर तक पहुंच गया इस तेजी के पीछे दो मुख्य कारण रहे भारत ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से जुड़ी खबर और कंपनी के शानदार जून तिमाही परिणाम।

क्या है प्रमुख कारण

भारत ब्रिटेन एफटीए के तहत टैरिफ में छूट की खबर के बाद शुक्रवार सुबह घरेलू टैक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया टैरिफ में कमी के चलते भारतीय निर्यातक पहले क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले नुकसान में थे ट्राइडेंट ने 7% की तेज बढ़त के साथ इस रैली का नेतृत्व किया इसके अलावा एसपी अपैरल्स रेडटेप और टीसीएनएस क्लोदिंग जैसे शेयरों में भी करीब 2% की मजबूती देखने को मिली विश्लेषकों की मानें तो आगामी 5 6 वर्षों में यूके को कपड़ा निर्यात दोगुना होने की संभावना है।

जून तिमाही के नतीजे

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ट्राइडेंट का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 89.7% उछलकर ₹140 करोड़ पर पहुंच गया जो कि बीते साल इसी अवधि में ₹73.8 करोड था यह बढ़त मुख्य रूप से कंपनी के खर्चों में उल्लेखनीय गिरावट की वजह से देखने को मिली जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 7% कम रही हालांकि इस दौरान कंपनी का परिचालन रेवेन्यू 2.1% गिरकर ₹1706.8 करोड़ रहा EBITDA 29.3% बढ़कर ₹291 करोड़ तक पहुंचा और ऑपरेटिंग मार्जिन 12.9% से सुधरकर 17% हो गया घरेलू टैक्सटाइल और पेपर प्रोडक्ट्स निर्माता ने राजस्व में हल्की गिरावट के बावजूद मुनाफे में जबरदस्त सुधार दर्ज किया।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है इसमें दी गई बातें निवेश की सलाह नहीं मानी जानी चाहिए शेयर बाजार में निवेश से पहले योग्य वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले।

Leave a Comment

Skip Ad