Jio Financial Services Share : जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जीएफएसएल) के शेयरों ने मार्च के निचले स्तर से अब तक 60% तक की मजबूती दिखाई है इसके बाबजूद ब्रोकरेज फॉर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस स्टॉक पर खरीद की रेटिंग दी है और 361 रुपए का नया टारगेट प्राइस तय किया है इससे संकेत मिलता है कि आने वाले समय में इस शेयर में और तेजी की संभावना बनी हुई है मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान चर्चा में बने हुए हैं मार्च में बने निचले स्तर से जीएफएल के शेयर अब तक 60% तक उछल चुके हैं बावजूद इसके जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा दिए गए नए टारगेट प्राइस के संकेत मिलता है कि स्टॉक में अभी और उछाल की गुंजाइश बची है।
ब्रोकरेज का नजरिया तक चढ़ सकता है शेयर अभी भाव इतना
ब्रोकरेज ने जीएफएसएल के शेयर को खरीदने की सिफारिश दी है जो की वित्तीय वर्ष 2027 की अनुमानित बुक वैल्यू के 1.8 गुण के आधार पर तय की गई है नए संशोधित टारगेट प्राइस को 361 रुपए निर्धारित किया गया है फिलहाल बुधवार को यह शेयर 321.85 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है मार्च की शुरुआत में यह स्टॉक करीब ₹200 के स्तर पर था जियोजित का मानना है कि यह शेयर मौजूदा कीमत से तेरा प्रतिशत तक चल सकता है।
विस्तृत जानकारी
जियोजित के मुताबिक जिओ फाइनेंशियल का जॉइंट वेंचर जिओ ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड मई 2025 में अपना ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी प्राप्त कर चुका है इसने जल्दी अपना पहला न्यू फंड ओपनिंग लॉन्च कर डाला जिसे रिटेल और संस्थागत निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जेएफएसएल मौजूद समय में सुरक्षित कर्ज देने पर जोर दे रही है वही जिओ पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का ग्राहक बेस वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 9.6 लाख से बढ़कर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 25.8 लाख पहुंच गया जो की 168.8% की बढ़ोतरी है जियोजित के अनुसार जून 2025 तक बैंक में डिपॉजिट 206% उछलकर 358 करोड रुपए हो चुके हैं यह बढ़त इस बात को दर्शाती है कि बैंक देश भर में समावेशी और सुलभ बैंकिंग सेवाएं देने की अपनी प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ रहा है इसी बीच जीएफएसएल ने भारतीय स्टेट बैंक से 105 करोड रुपए की डील में 14.96% हिस्सेदारी खरीद कर जिओ पेमेंट्स बैंक का अधिग्रहण भी कर लिया है साल 2025 में अब तक जेएफएसएल के शयरों में करीब 6% का उछाल देखने को मिला है।
डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श लेना जरूरी है।