AXISCADES Technologies Share : इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन देने वाली डिफेंस कंपनी एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शेयरों ने 31 जुलाई 2025 को जबरदस्त उछाल दर्शाया। इस तेजी की प्रमुख बजह कंपनी को प्राप्त हुए बड़े डिफेंस ऑर्डर्स है लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने बेहतरीन रिटर्न उपलब्ध कराए हैं। शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों ने 3 प्रतिशत से अधिक की चलांग लगाई जिससे इसकी कीमत बढ़ाकर 1348 रुपए हो गई। इस मजबूत बढ़त के पीछे कंपनी को डीआरडीओ की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रडर डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड समेत अन्य संस्थाओं से मिले ऑर्डर्स की भूमिका रही।
ऑर्डर्स का ब्यूरो
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे भारत की प्रमुख डिफेंस लैबोरेट्रीज से हवाई नौसेना और रडार आधारित प्लेटफॉर्म्स के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट के अनुबंध प्राप्त हुए हैं। यह प्रोजेक्ट कंपनी की सब्सिडियरी मिस्ट्राल सॉल्यूशंस पीवीटी एलटीडी को मिले हैं। पहला बड़ा अनुबंध डीआरडीओ के एलआरडीई से है जिसके तहत एसयू-30 एमकेआई के अपग्रेड के लिए विरुपाक्ष रडार के एक्साइडर और रिसीवर यूनिट को विकसित किया जाएगा। इसे प्रोटोटाइप की लागत लगभग 4 करोड़ रुपए बताई गई है इसके अतिरिक्त कंपनी को 84 यूनिट्स के लिए 120 करोड़ रुपए का उत्पादन ऑर्डर मिलना संभव है जिसमें डिजाइन और विकास में लगभग 18 महीने और प्रोडक्शन 3 से 5 साल तक चल सकता है।
दूसरा आर्डर बेल से मिला है जो कुशा प्रोजेक्ट के लॉन्ग रेंज बैटल मैनेजमेंट रडार के लिए डिजिटल बीम फार्मिंग यूनिट डेवलप करने का है। इसकी डिजाइनिंग की लागत 9 करोड रुपए है जबकि 5 साल में 75 यूनिट्स के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रोडक्शन ऑर्डर मिल सकता है।एलआरडीई ने सर्विलांस राडार के लिए मिस्ट्राल को डिजिटल ट्रांसमिट माड्यूल और डिजिटल रिसीवर मॉड्यूल तैयार करने का कार्य सौंपा है। इसका प्रोटोटाइप मूल्य 3 करोड़ रुपए है और 400 यूनिट्स के लिए 200 करोड़ रुपए के संभावित ऑर्डर की उम्मीद जताई गई है। एक अन्य ऑर्डर में एलआरडीई ने एस-बैंड ऑक्टल डिजिटल ट्रांसमिट और रिसीव मॉड्यूल के लिए 1.8 करोड़ रुपए की डेवलपमेंट वैल्यू पर ऑर्डर जारी किया है जिसकी संभावित उत्पादन वैल्यू 500 यूनिट के लिए 150 करोड़ रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा बेल ने सबमरीन मॉडिफिकेशन हेतु सोनार सब सिस्टम के उत्पादन के लिए 19.82 करोड़ रुपए की डेवलपमेंट वैल्यू के साथ एक और ऑर्डर भी सौंपा है।
शानदार रिटर्न
एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजी ने बीते 1 वर्ष में 124% और 5 वर्षों में 2301 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी की उपस्थिति एयरोस्पेस डिफेंस आटोमोटिव एनर्जी और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में मजबूत है। इन ताज ऑर्डर्स के चलते इसके ग्रोथ आउटलुक में और मजबूती देखने को मिल रही है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपए से ऊपर है और 31 मार्च 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 1800 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश जोखिम पूर्ण होता है किसी भी निवेश से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य ले।