Share Price Today: 42 पैसे कीमत वाले Penny Share पर जमकर कर रहे लोग खरीददारी लगातार लग रहा अपर सर्किट

Dharan Infra EPC Penny Stock : कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 0.42 रुपए प्रति शेयर तक चढ़ गए हैं इसमें 5 प्रतिशत का अपर सर्किट जुड़ गया है गौरतलब है की इस स्माल कैप पेनी स्टॉक में लगातार चौथे कारोबारी दिन अपर सर्किट लागू हुआ है आइये शेयर और कंपनी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

धरन इंफ्रा ईपीसी के शेयर गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों की निगाह में रहे है कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 0.42 रुपए प्रति शेयर के स्तर तक चढ़े इनमें पांच प्रतिशत का अपर सर्किट जुड़ गया ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्मॉल कैप पेनी स्टॉक लगातार चौथे कारोबारी दिन अपर सर्किट में बंद हुआ है खास यह भी रहा कि भारतीय बाजार में तेज गिरावट के बावजूद इसे शेयर ने बढ़त हासिल की।

तेजी का कारण क्या है

इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी धरण इंफ्रा ईपीसी ने हाल ही में बताया कि उसने अपने बकाया वित्तीय दायित्व को सुलझाने के लिए सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के साथ एक मुश्त निपटान समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में साझा किया कि यह कार 4.30 करोड रुपए की कुल राशि पर संपन्न हुआ है इस समझौते के मुताबिक बकाया राशि का 10% हिस्सा यानी 43 लाख रुपए की शुरुआती किस्त 28 जुलाई 2025 को अदा की गई थी बाकी शेष रकम तीन नियोजित किस्तों में चुकाई जाएगी जिनमें अंतिम किस्त 31 जनवरी 2026 तक देनी होगी कंपनी ने आगे बताया कि वह अन्य शेष दायित्व को सुलझाने हेतु निर्दाताओं के साथ रचनात्मक वार्ता में जुटी हुई है।

शेयरों की चाल कैसी रही

धरन इंफ्रा ईपीसी के शेरों ने बीते कुछ बरसों में जोरदार गिरावट झेली है इस पेनी स्टॉक की वैल्यू एक महीने में करीब 10% और पिछले 6 महीना में 37% से भी अधिक घटी है यदि साल दर साल प्रदर्शन देखा जाए तो इसमें लगभग 51% की गिरावट आ चुकी है जबकि बीते दो वर्षों में यह 63% तक टूट चुका है दोपहर 12:00 बीएसई पर यह स्टॉक 0.42 रुपए प्रति शेयर की दर से 5% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य है इसमें दी गई किसी भी बात को निवेश सलाह न माने शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment

Skip Ad