LIC Company Big News : सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने डिफेंस सेक्टर की और अपनी दिलचस्पी और बढ़ा दिए इस बीमा कंपनी ने मझगांव में नया निवेश करते हुए 3.27 प्रतिशत हिस्सेदारी अर्जित की है जिसकी अनुमानित वैल्यू 3857 करोडड़ रुपए के आसपास है LIC कंपनी को लेकर पूरी खबर क्या है आगे लेख में दी जा रही है।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया का शेयर बाजार में बड़ा दांव लगा हुआ है कंपनी कुल 15.5 लाख करोड रुपए की संपत्तियों का प्रबंध कर रही है इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जून तिमाही तक एलआईसी ने 81 कंपनियों में निवेश कर रखा है इस सरकारी बीमा कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में चार नए पीएसयू स्टॉक को शामिल किया है वहीं एलआईसी ने चर्चित कंपनियां जैसे सुजलॉन एनर्जी रिलायंस पावर और वेदांता में अपनी हिस्सेदारी कम की है एसीई इक्विटी की रिपोर्ट बताती है कि इस समय एलआईसी का निवेश 277 कंपनियों में फैला हुआ है।
डिफेंस सेक्टर में बढ़ती दिलचस्पी
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने रक्षा क्षेत्र की कंपनियों की और रुझान तेज किया है कंपनी ने मजगांव डॉक में 3.27 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 3857 करोड रुपए में नया निवेश दर्ज किया है इसके साथ ही कोचिंग शिपयार्ड में 13 बेसिस पॉइंट हिस्सेदारी और बढ़ाई गई है जिससे अब यह 3.05% हो गई है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में हिस्सेदारी 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 1.99% और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में पांच बेसिस प्वाइंट वृद्धि के साथ 2.77% हो चुकी है पिछले कुछ समय से डिफेंस स्टॉक की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह सभी स्टॉक निवेशकों के फोकस में आ गए हैं बीते 6 महीने में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 34% उछाल है वही पीएसयू कंपनी GRSE के शयरों में इस दौरान 71% की जोरदार तेजी दर्ज की गई है।
टेक सेक्टर में भी किया विस्तार
एलआईसी ने इंफोसिस में 43 बेसिस प्वाइंट हिस्सेदारी और बड़ाई है जिससे कुल हिस्सेदारी 10.88% हो गई है एचसीएल टेक्नोलॉजी में भी 48 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि कर हिस्सेदारी को 5.31 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज में भी एलआईसी ने 55 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है जिससे कंपनी के कुल हिस्सेदारी 6.68% हो गई है इसके अलावा टाटा मोटर्स में 74 बेसिस प्वाइंट की हिस्सेदारी जोड़ते हुए अब कुल हिस्सेदारी 3.89% तक पहुंची है।
इन कंपनियों में घटाया दांव
एलआईसी ने एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है ताजा आंकड़ों के अनुसार एचडीएफसी बैंक में 30 और आईसीआईसीआई बैंक में 42 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है रिलायंस पावर में भी 13 बेसिस पर पॉइंट घटते हुए हिस्सेदारी अब 2.43 प्रतिशत पर आ गई है वही वेदांता में 21 और सुजलॉन एनर्जी में एक बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है सबसे बड़ी कमी हीरो मोटोकॉर्प में की गई है जहां 531 बेसिक प्वाइंट की हिस्सेदारी घटाई गई है।
डिस्क्लेमर: यह लेख किसी निवेश सलाह के उद्देश्य नहीं है शेयर बाजार में निवेश जोखिम से भरा होता है निवेश करने से पहले वित्तीय विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।