Tata Company TTML Share News : टाटा समूह की कंपनी टाटा टेली सर्विसेज लिमिटेड के शयर बुधवार को निवेशकों की खास निगाहें मे रह सकते हैं इसकी वजह यह है कि कंपनी के बोर्ड की एक अहम बैठक होने जा रही है दरअसल कंपनी ने 16 जुलाई 2025 को बीएसई को जानकारी दी थी कि टीटीएमएल के निदेशक मंडल की बैठक 23 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी बता दें कि फिलहाल कंपनी का शेयर ₹62 के आसपास ट्रेंड कर रहा है।
शेयर की चाल कैसी रही
अगर टीटीएमएल शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह फिलहाल 62.64 रुपए के स्तर पर बना हुआ है पिछली क्लोजिंग की तुलना में इस शेयर में हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह लाल निशान में बंद हुआ गौरतलब है कि 7 अप्रैल 2025 को यह शेयर 50.01 रुपए तक फसल गया था जो उसके 52 हफ्तों का निचला स्तर है वहीं जुलाई 2025 में यह शेयर 110 रुपए तक चला था जो इसके 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर रहा अगर शेयर होल्डिंग स्ट्रक्चर की बात करें तो कंपनी में 74.36 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर समूह के पास है जबकि पब्लिक निवेशकों के पास 25.64% हिस्सेदारी है ।
विशेषज्ञ क्या मानते हैं
पिछले महीने जून 2025 में बाजार विशेषज्ञों ने टीटीएमएल के शेयर को लेकर अपना नजरिया सजा किया था टेक्निकल चार्ट्स में इस शेयर ने मजबूती स्थिति दिखाई जिससे यह निवेशक के लिए आकर्षक विकल्प बन गया बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुणाल कमले ने तब कहा था कि यदि शेयर की कीमत नीचे आए तो इसे खरीदने का मौका समझा जा सकता है उन्होंने कहा था शेयर में आई कमजोरी को खरीदारी का उपयुक्त समय माना जा सकता है ₹70 का स्टॉप लॉस रखते हुए इसमें 110 रुपए से ₹130 तक की संभावित तेजी देखी जा सकती है।
कैसा रहा तिमाही प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा सुधार है टाटा टेली सर्विसेज को इस तिमाही में 306.42 करोड रुपए का घाटा हुआ जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह डाटा 309.34 करोड रुपए रहा था यानी घाटे में थोड़ी कमी आई है वही परिचालन से प्राप्त मुनाफा साल दर साल 3.70% की बढ़ोतरी के साथ 107.82 करोड रुपए दर्ज किया गया जो की कंपनी के ऑपरेशनल प्रदर्शन में मामूली सुधार को दर्शाता है।