मंथली एक्सपायरी के मौके पर शेयर बाजार ने तेज गिरावट के साथ सत्र की शुरुआत की थी। अमेरिका से मिले टैरिफ संबंधी झटकों की वजह से बाजार में लाल निशान पर कारोबार होता नजर आया लेकिन इसके बाद लोअर लेवल से सुधार भी देखने को मिला हालांकि तिमाही नतीजों की वजह से विभिन्न स्टॉक्स में हलचल बनी रही ऐसे परिदृश्य में यदि मुनाफा कमाना है तो निवेशकों को समझदारी से चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाना चाहिए इस संदर्भ में ब्रोकरेज फर्म की राय के मुताबिक कुछ शेयरों में खरीदारी लाभदायक हो सकती है शेयरों के नाम, भाव और टारगेट प्राइस की जानकारी आगे लेख में दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Suzlon Share Good News: सुजलॉन एनर्जी शेयर को लेकर आई 2 बड़ी खबर, निवेशकों में शेयर खरीदने की मची लूट
Sonata Software Share Price
ब्रोकरेज हाउस ने सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर पर बाय की रेटिंग बरकरार रखी है कंपनी ने एक बार फिर कमजोर नतीजे दर्ज किए है, लेकिन इसके बावजूद इस स्टॉक पर सकारात्मक रुख बना हुआ है यहां 475 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया गया है अगर ट्रेडिंग परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो 31 जुलाई 2025 के सत्र में स्टॉक में 5% से अधिक की गिरावट आई और यह 392 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया इस शेयर में निवेश से लॉन्ग टर्म में करीब 21 प्रतिशत तक का रिटर्न अर्जित किया जा सकता है।
CESC Share Price
सीईएससी का स्टॉक 31 जुलाई को 171 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा जिसमें लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई हालांकि कंपनी के नतीजे ब्रोकरेज के अनुमानों से बेहतर रहे है जिस वजह से ब्रोकरेज ने इस पर बाय की सिफारिश जारी रखी है यहां 225 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है यदि निवेशक इस शेयर को चुनते हैं तो उन्हें लगभग 32 प्रतिशत तक का आकर्षक रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Share Price Today: LIC को लेकर बड़ी खबर, कंपनी ने Suzlon Energy सहित इन डिफेंस कंपनी में घटाई अपनी हिस्सेदारी
PNB Share Price
ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक ने अनुमान से बेहतर परिणाम प्रस्तुत किए है इसके मद्देनज़र ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है और 130 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया गया है हालांकि 31 जुलाई के कारोबारी सत्र में स्टॉक में 2 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 105.95 रुपये पर ट्रेड करता पाया गया यदि निवेशक इसमें दीर्घकालिक निवेश करते है तो 24 प्रतिशत तक का रिटर्न संभव हो सकता है।
InterGlobe Aviation Share Price
ब्रोकरेज के अनुसार इंटरग्लोब एविएशन के तिमाही नतीजे अपेक्षाओं से कमजोर रहे है बावजूद इसके ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को लेकर आशावादी बनी हुई है और बाय रेटिंग को यथावत रखा गया है शेयर का टारगेट प्राइस 6500 रुपये निर्धारित किया गया है ताजा सत्र में इस स्टॉक में करीब 3 प्रतिशत की तेजी दिखी और यह 5901 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया यहां निवेश करने से लगभग 10.15 प्रतिशत तक की संभावित कमाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Share Price Today: 42 पैसे कीमत वाले Penny Share पर जमकर कर रहे लोग खरीददारी लगातार लग रहा अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: यहां निवेश से जुड़ी राय ब्रोकरेज हाउस की है यह ज़ी बिज़नेस की राय नहीं है निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।