Share Price Today: सरकारी PSU Stock को लेकर बड़ी खबर, शेयर में आई 16% की तेजी, शेयर खरीदने की मची होड़

New India Assurance Company Share Price Today: सरकारी बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 30 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली कारोबार के दौरान यह स्टॉक 16% से अधिक बढ़त हासिल करते हुए 202.50 रुपये के स्तर तक चढ़ गया। हालांकि इस मजबूत उछाल के बावजूद यह स्टॉक अब तक साल दर साल लगभग 3.5% नीचे बना हुआ है न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयरों में यह तेज रफ्तार जून तिमाही के नतीजों के सार्वजनिक होने के पश्चात नजर आई New India Assurance Company Share पूरी जानकारी आगे लेख में दी जा रही है।

शुद्ध लाभ में 68.56% की बढ़त

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने सूचित किया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 68.56% उछलकर 392 करोड़ रुपये पर पहुंच गया बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 233 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय भी इस दौरान 12.32% की छलांग लगाते हुए 11080.52 करोड़ रुपये तक जा पहुंची जो एक साल पहले 9865.29 करोड़ रुपये रही थी।

प्रीमियम में इजाफा अंडरराइटिंग लॉस में वृद्धि

जून तिमाही में कंपनी का नेट अर्न्ड प्रीमियम 9423.99 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल के मुकाबले 10.26% की वृद्धि को दर्शाता है इसी दौरान कंपनी ने 1754.32 करोड़ रुपये का अंडरराइटिंग लॉस दर्ज किया जो बीते वर्ष के 1576.55 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम रिटेन 13.1% चढ़कर 13445.53 करोड़ रुपये हो गया वहीं नेट प्रीमियम रिटेन 13.21% की उछाल के साथ 10902.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जबकि पिछले साल यह 9627.23 करोड़ रुपये रहा था। सॉल्वेंसी रेशियो भी सुधरते हुए 1.87 पर पहुंच गया जो पिछले साल 1.83 था।

सेगमेंट के अनुसार प्रदर्शन

हेल्थ सेगमेंट में NEP 16.11% उछलकर ₹6388.46 करोड़ तक जा पहुंचा हालांकि इसमें ₹1188.43 करोड़ का अंडरराइटिंग लॉस रहा जो बीते वर्ष के ₹1124.85 करोड़ से ज्यादा है मोटर सेगमेंट में NEP 5.31% बढ़कर ₹2593.74 करोड़ रहा और अंडरराइटिंग लॉस घटकर ₹825 करोड़ पर आ गया जो पिछले साल ₹946 करोड़ था। फायर सेगमेंट का NEP 20.85% बढ़कर ₹884 करोड़ हो गया जिसमें अंडरराइटिंग प्रॉफिट बढ़ते हुए ₹353 करोड़ तक जा पहुंचा जबकि पिछले साल यह ₹348 करोड़ था इसके अलावा मरीन सेगमेंट का NEP 3.38% की वृद्धि के साथ ₹183 करोड़ रहा और अंडरराइटिंग प्रॉफिट 67.49% उछलकर ₹29 करोड़ हो गया। इंजीनियरिंग सेगमेंट में NEP 59.76% बढ़कर ₹177 करोड़ रहा लेकिन अंडरराइटिंग प्रॉफिट घटकर ₹34 करोड़ पर सिमट गया जो पहले ₹84 करोड़ था।

IPO प्राइस से अब भी काफी नीचे

दोपहर 1.50 बजे के आसपास न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयर 15% चढ़कर 199.55 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। इस सरकारी कंपनी का आईपीओ वर्ष 2017 में 800 रुपये प्रति शेयर की दर से आया था। तब से अब तक 2023 को छोड़कर इसने किसी भी वर्ष निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न नहीं प्रदान किया है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई निवेश सलाह एक्सपर्ट्स या ब्रोकरेज फर्म्स की व्यक्तिगत राय है Nandoori या उसके प्रबंधन से इसका कोई लेना-देना नहीं है निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Leave a Comment

Skip Ad