केमिकल क्षेत्र की कंपनी लोड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार को जबरदस्त चलांग लगाई कंपनी के स्टॉक्स बीएसई पर 20% की बढ़त के साथ 231.60% तक जा पहुंचे बीते पांच कारोबारी सत्रों में ही इस स्टॉक में 34% से अधिक की मजबूती दर्ज की गई है ऐसे भारी तेजी की वजह कंपनी के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के शानदार वित्तीय नतीजे हैं मंगलवार को इस स्टॉक ने पिछले 52 हफ्तों का नया शिखर भी छू लिया।
मुनाफे में 436% की जोरदार वृद्धि
लोड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 435.90% का जबरदस्त उछाल दर्शाया है कमोडिटी केमिकल्स से जुड़ी इस कंपनी ने अप्रैल जून की तिमाही में 10.45 करोड रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि 1 साल पहले इसी अवधि में यह 1.95 करोड रुपए था अगर तिमाही आधार पर तुलना करें तो भी कंपनी का मुनाफा 302% तक उछला है मार्च 2025 की तिमाही में यह 2.60 करोड रुपए रहा था साथी कंपनी की आय में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है सालाना आधार पर रेवेन्यू 56.6% से बढ़कर 100.20 करोड रुपए तक पहुंच गया 1 साल पहले यह 65.04 करोड रुपए रहा था वही तिमाही तुलना मे कंपनी का रेवेन्यू 25.61% का सुधार दर्शाता है जो मार्च 2025 में 79.77 करोड रुपए था।
5 साल में 659% की बढ़त निवेशकों को भारी रिटर्न
लोड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है 24 जुलाई 2020 को कंपनी का शेयर भाव 30.50 रुपए था जो अब 22 जुलाई 2025 तक 231.60 रुपए तक पहुंच चुका है यानी 5 साल में कंपनी के शेयरों ने 659% का उछाल प्रदर्शित किया है यदि पिछले 1 साल की बात करें तो भी कंपनी के शेयरों ने 93% की तेजी हासिल की है एक साल पहले यह शेयर ₹120 पर कारोबार कर रहे थे जो अब 230 रुपए के बाहर निकल चुके हैं।
क्या करती है कंपनी
लोड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड एक माइक्रो कैप केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो कास्टिक सोडा और अन्य रासायनिक उत्पादों का उत्पादन करती है कंपनी की पहचान अब मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और शेयर बाजार में आकर्षक ग्रोथ के लिए की जा रही है।