Tata Steel Share Buy And Target Price : टाटा स्टील के शेयर क्यों वन के नतीजे के बाद मजबूती के साथ ट्रेड होते नजर आए हैं अनुमान से बेहतर रिजल्ट सामने आने के बाद ब्रोकरेज हाउसों ने भी कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस ऊंचा कर दिया है टाटा स्टील के शेयर 153.50 रुपए के स्तर पर खुले और दिन में 157.16 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया।
शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयरों में 4 अगस्त को मजबूती देखी गई असल में यह उछाल कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे के बाद दर्ज किया गया है जहां टाटा स्टील ने उल्लेखनीय कमाई प्रदर्शित की है यह वृद्धि मुख्य रूप से उन्हें आए थे स्टील उत्पादों पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए सुरक्षा शुल्क के चलते सामने आई है टाटा स्टील के शेयर 153.50 रुपए के स्तर पर खुले और 157.16 रुपए का उच्चतम आंकड़ा छूते हुए करीब ढाई प्रतिशत की मजबूती के साथ आगे बड़े क्यू1 के परिणाम के बाद कई ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसों ने टाटा स्टील के टारगेट प्राइस में इजाफा किया है।
कैसे रहे Q1 नतीजे
एफबाय26 की पहली तिमाही में टाटा स्टील का समेकित प्रॉफिट साल दर साल 116.5% बढ़कर 2077.7 करोड रुपए पर पहुंच गया जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 959.6 करोड रुपए था हालांकि समेकित रिवेन्यू में 2 दशमलव 9% की गिरावट आई और यह 53178.01 करोड रुपए रहा इस गिरावट के बावजूद कंपनी की आय और मुनाफा दोनों ही उम्मीद से बेहतर रहे।
ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
बेहतर तिमाही प्रदर्शन को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फॉर्म्स ने टाटा स्टील के शेरों के लिए टारगेट प्राइस में वृद्धि की है जेफरीज ने शेयर को ₹200 प्रति शेयर के टारगेट के साथ खरीद रेटिंग दी है ब्रोकरेज का कहना है कि q1 में कंपनी का EBITDA साल दर साल 11% बड़ा और यह उनकी उम्मीद से चार प्रतिशत ज्यादा रहा भारत और नीदरलैंड में प्रति टन EBITDA में इजाफा हुआ जबकि ब्रिटेन में घाटे में कमी देखी गई जेफरीज को भरोसा है की दूसरी तिमाही में भारत में मुनाफे पर कुछ दबाव आ सकता है जबकि हाजिर स्टील की कीमतें Q1 के औसत से करीब चार प्रतिशत नीचे है हालांकि सुधार की संभावनाएं भी नजर आ रही है भारत में जमशेदपुर और नीलाचल स्टील कॉरपोरेशन के प्लांट्स में मेंटेनेंस से जुड़ी रूकावटों के चलते उत्पादन और आपूर्ति पर असर पड़ा कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले क्वार्टर में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
डिस्क्लेमर: यहां शेयर से संबंधित दी गई जानकारी सिर्फ सूचना आत्मक है स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है इसलिए निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।