एनर्जी कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी ₹82 पर जाएगा शेयर का भाव, 3-3 एक्सपर्ट ने दी खरीद की सलाह

Suzlon Energy Share Good News : एनर्जी शेयर में जबरदस्ती तेजी देखी जा रही है एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेर ₹82 तक पहुंच सकता है तीन अलग-अलग मार्केट विशेषज्ञों ने इसे खरीदने की सलाह दी है कंपनी की मजबूत फंडामेंटल्स और सेक्टर में ऊपर जाती मांग से आकर्षक निवेश विकल्प बन रही है अगर आप भी एनर्जी सेक्टर में निवेश की सोच रहे हैं तो यह सुजलॉन एनर्जी स्टॉक फायदेमंद साबित हो सकता है।

मंगलवार को कारोबार के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयर निवेशकों की नजरों में बने हुए हैं कंपनी के शेयर आज हल्की वृद्धि के साथ 65.18 रुपए पर लेनदेन कर रहे हैं इस बीच बसे पर ब्रोकरेज फॉर्म UBS ने कंपनी के स्टॉक को लेकर सकारात्मक रुक दिखाया है और इसमें 20% तक की संभावित भारत के अनुमान के साथ खरीदारी की सलाह दी गई है UBS ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक का टारगेट प्राइस 78 रुपए निर्धारित किया है इसके साथी मॉर्गन स्टेनली ने भी सुजलॉन एनर्जी को लेकर आशावादी दृष्टिकोण अपनाया है और इस ओवर वेट रेटिंग प्रदान की है वही मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक के लिए ₹82 का लक्ष्य निर्धारित किया है।

क्या है पूरी जानकारी

मॉर्गन स्टेनली की ओर से दी गई यह रेटिंग खास तौर पर नवीन एवं नवनी करनी है ऊर्जा मंत्रालय द्वारा पवन ऊर्जा उत्पादन के स्थानीयकरण को बढ़ावा देने के दिशा निर्देशों की प्रतिक्रिया के रूप में सामने आई है ब्रोकरेज हाउस का दृष्टिकोण तेजी वाला है और उसने घरेलू ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स की संभावनाओं के मध्य नजर 77 रुपए का मूल्य लक्ष्य दर्शाया है जिसमें सुजलॉन एक अग्रणी कंपनी के रूप में शामिल है वही यूबीएस का मानना है कि वित्तीय वर्ष 2025 से 2028 तक सुजलॉन एनर्जी की आए 41% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट की दर से आगे बढ़ सकती है इसी अवधि में सालाना डिलीवरी 1.5 गीगावॉट से बढ़कर 4.5 गीगा वाट तक पहुंचाने की संभावना जताई गई है इसके परिणाम स्वरूप इस अवधि में एविटा भी 40% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट कि दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

अन्य ब्रोकरेज फर्म की राई

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी हाल ही में यह बयान दिया था कि अगले 12 महीना के भीतर सुजलॉन एनर्जी के शेर 82 रुपए तक का स्तर छू सकते हैं उनके अनुसार वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही तक आरएलएमएम यानी रिन्यूएबल लॉजिस्टिक मैटेरियल मैनेजमेंट स्थानीय सामग्री संबंधी मसौदा अधिसूचना को अपनाया जा सकता है इसके अतिरिक्त एनटीपीसी के 1.5 गीगावॉट ऑर्डर समेत मजबूत ऑर्डर संभावनाएं भी मौजूद हैं जिसमें सुजलॉन प्रमुख दावेदार के रूप में उभर सकती है वित्तीय वर्ष 2026 के दौरान चार गीगावॉट के नए ऑर्डर मिलने की संभावना है जिससे कंपनी की क्लोजिंग ऑर्डर बुक 6.5 गीगा वाट तक पहुंच सकती है इसके साथी अगले 4 वर्षों में ISTS यानी इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम छूट को क्रमिक रूप से समाप्त किया जाएगा।

कंपनी की व्यावसायिक स्थिति

सुजलॉन एनर्जी एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रदाता कंपनी है जो विंड टरबाइन के निर्माण के साथ-साथ सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस की संपूर्ण श्रेणी उपलब्ध कराती है मौजूदा कारोबारी सत्र में कंपनी का बाजार पंजीकरण 89240 करोड रुपए पर एका गया है आज भी बीएसई पर कंपनी के 37.15 लाख शेरों की खरीद फरोख्त हुई जिसकी कुल वैल्यू 24.33 करोड रुपए रही यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले दो वर्षों में 254 प्रतिशत और 3 वर्षों में 853% की जबरदस्त वृद्धि दिखा चुका है सुजलॉन एनर्जी के शेर 5 दिन 10 दिन 20 दिन 30 दिन 50 दिन 100 दिन डेढ़ सौ दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं जो शेर में मजबूती के संकेत देता है।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी ब्रोकरेज के निजी विचार है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श लेना जरूरी है।

Leave a Comment

Skip Ad