चायपत्ती कंपनी दे रही बड़ा तोहफा, हर एक Share पर ₹30 डिविन्डेड का ऐलान, कल रिकॉर्ड डेट

Neelamalai Agro Industries Dividend : कंपनी की स्थापना वर्ष 1946 में की गई थी इसकी मुख्य टी एस्टेट्स कटारी और सटन तमिलनाडु के निलगिरी जिले में स्थित हैं नीलमलाई एग्रो इंडस्ट्रीज जून 2025 तिमाही के परिणाम 14 अगस्त को सार्वजनिक करने जा रही है।

डिविडेंड की घोषणा में महीने में की गई थी कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ₹50 प्रति शेर का फाइनल डिविडेंड आवंटित किया था शेर की फेस वैल्यू ₹10 निश्चित है नीलमलाई एग्रो इंडस्ट्रीज की स्थापना वर्ष 1946 में की गई थी यह कंपनी चाय की खेती करने उत्पादन करने बिक्री करने और निर्यात से जुड़ा कारोबार करती है कंपनी के मुख्य एस्टेट्स में कटारी और सटन एस्टेट शामिल है यह दोनों तमिलनाडु के निलगिरी जिले में स्थित है।

शेयर शुक्रवार 8 अगस्त को बीएसई पर 4.5% की मजबूती के साथ 3669.35 रुपए पर समाप्त हुआ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 228 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच चुका है जून 2025 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.45% रही नीलामलाई एग्रो इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 1 साल में 25% तक गिर चुका है इस शहर ने बीएसई पर 52 सप्ताह की ऊंचाई 5390 रुपए और न्यूनतम स्तर 3616 रुपए को छुआ है।

कंपनी अपने जून 2025 तिमाही के परिणाम 14 अगस्त तक को प्रकाशित करने जा रही है मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी की आय 4.56 करोड रुपए रही थी जबकि पूरे वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी की कुल कमाई 23.24 करोड रुपए दर्ज की गई थी।

Leave a Comment

Skip Ad