Cipla Share Price : दिग्गज फार्मा कंपनी सिपला के लिए जून तिमाही बहुत शानदार साबित हुई और इसके आंकड़े सामने आते ही शेयरों ने जबरदस्त चलांग लगई चालू वित्त वर्ष 2025 26 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10% से अधिक बढ़ चुका है इस मजबूत प्रदर्शन पर शेयर बाजार में भी जश्न मनाया इंट्राडे के दौरान नीचे लुढ़कने के बाद शेयर में पांच प्रतिशत से अधिक की रिकवरी करते हुए ग्रीन निशान में अपनी पकड़ मजबूत कर ली नतीजे आने से पहले यह शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका था हालांकि फिलहाल यह बीएससी पर 3.52% की तेजी दर्ज कर रहा है और 1539 55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है दिन के कारोबार में यह 1.16% लुढ़क कर 1470 रुपए तक नीचे गया था लेकिन नतीजा के बाद खरीदारी में उछाल आया और यह वहीं से 5.20 प्रतिशत चढ़कर 1546.40 रुपए तक पहुंच गया।
सिप्ला q1 रिजल्ट हाईलाइट
जून तिमाही में साल दर साल आधार पर सिप्ला का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.30% की बढ़त के साथ 1298 करोड़ रुपए तक पहुंचा इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 3.9% की बढ़त के साथ 6957 करोड़ रुपए तक चला गया अमेरिका में कंपनी की बिक्री 22.6 करोड़ डॉलर रिकॉर्ड की गई जो सीएनबीसी टीवी 18 पोल के अनुमान 21.8 करोड़ डॉलर 22.1 करोड़ डालर से ऊपर रही हालांकि रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी थोड़ी पीछे रह गई क्योंकि सीएनबीसी टीवी 18 पोल में 7106 करोड़ रुपए का अनुमान रखा गया था कंपनी के वन इंडिया बिजनेस में सालाना आधार पर 6% से अधिक की वृद्धि नजर आई और पहली बार किसी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में इसने 3000 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया वही अफ्रीका बिजनेस से डॉलर टर्म में 11% की दर से आगे बढ़ा।
अगर ऑपरेटिंग लेवल की बात करें तो जून तिमाही में सिप्ला का एबिटडा यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.6% की बढ़त के साथ 1778 करोड रुपए पर पहुंच गया जो सीएनबीसी टीवी 18 पोल के 1714 करोड रुपए के अनुमान से कई बेहतर निकला एबिटडा मार्जिन इस दौरान 25.6% पर स्थित रहा जो 24.1% के अनुमान से ऊपर रहा यह मार्जिन कंपनी के एफबाय26 के गाइडेंस 23.5% से 24.5% से भी उच्च दिखा।
बीते 1 साल में सिपला के शेयरों की चाल कैसी रही
पिछले साल 9 अक्टूबर 2024 को सिप्ला का शयर 1702 रुपए तक पहुंच गया था जो पिछले एक वर्ष का उच्चतम स्तर था इसके बाद यह 7 अप्रैल 2025 तक गिरकर 1310.05 रुपए पर आ गया जो 1 साल का न्यूनतम स्तर साबित हुआ यानी 6 महीने में इसमें करीब 23.03% की गिरावट शैली अब अगर आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार कंपनी को कवर करने वाले 36 एनालिटिक्स में से 22 ने इसे खरीद की सलाह दी है 7 ने होल्ड और 7 ने बेचने की राय दिए इसका उच्चतम टारगेट प्राइस 1812 रुपए और न्यूनतम 1280 रुपए दिखाया गया है ध्यान देने वाली बात यह है की ताजा नतीजे सामने आने के बाद कंपनी की रेटिंग्स और टारगेट प्राइस में संशोधन संभव है।
डिस्क्लेमर: nandoori.com पर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है इसलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।