3 Smallcap Fertiliser Stocks : भारत का खाद और कृषि रसायनों का बाजार तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है अनु मान है कि यह साल 2032 तक 1.38 लाख करोड रुपए के आंकड़ों को छू सकता है यह बाजार हर साल और स्वतंत्र 4.2% की दर से प्रगति करेगा साल 2024 में खाद का उत्पादन 45.5 मिलियन तान के स्तर तक पहुंच चुका है भारत फल और सब्जी उत्पादन में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है ऐसे में आज हम तीन छोटी मगर संभावना सेल कंपनियों के बारे में चर्चा करेंगे जो खाद और कैसी रसायन तैयार करती है और जिन पर कर्ज का बोझ बेहद कम है।
शारदा क्रॉप केम लिमिटेड
शारदा क्रोप केम फसलों को कीटो और रोगों से सुरक्षित रखने वाले रसायनों का निर्माण करती है यह कंपनी भारत के साथ-साथ विदेश में भी अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है इसके अलावा यह जल शुद्धिकरण खाद उद्योग और अन्य औद्योगिक जरूरत के लिए भी ऐसा रसायनों का उत्पादन करती है इसका बेसिक नेटवर्क काफी मजबूत स्थिति में है कंपनी की मौजूदा मार्केट कैपिटल 7980 करोड रुपए तक जा पहुंची है इसके शेयर 908 दशमलव 55 रुपए पर खुले थे जबकि पिछला बंद भाव 1088.35 रुपए रहा शारदा पर कर्ज महेश 8 करोड रुपए है मार्च 2024 में कंपनी की कुल आय 1829 करोड रुपए दर्ज की गई थी इसका डेट टू इक्विटी रेशों जीरो है यह कंपनी कर्ज पर बिल्कुल आश्रित नहीं है बीते 5 वर्षों में इसमें 271.02% का बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है।
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
जीएसएफसी एक सरकारी सबमिट वाली कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी यह कंपनी खाद प्लास्टिक सिंथेटिक रबर और कृत्रिम रेशे जैसे औद्योगिक उत्पाद तैयार करती है कंपनी कैप्रोलेक्टम जैसे जरूरी रसायन के उत्पादन में अग्रणी मानी जाती है जो नायलॉन 6 बनाने के लिए आवश्यक है इसकी कुल बाजार पूंजी 8260.44 करोड रुपए के करीब है इसके शेयर 206.95 रुपए पर खुला जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 201 रुपए था मार्च 2024 में कंपनी की कमाई 1922 करोड रुपए तक दर्ज हुई इसका डेट टू इक्विटी अनुपात जीरो है यानी यह कंपनी बिना कर्ज के ही अपना संचालन कर रही है बीते पांच सालों में इसमें 234.79% का रिटर्न अर्जित किया है।
रालिस इंडिया लिमिटेड
रालिस इंडिया टाटा समूह की एक प्रमुख इकाई है यह कंपनी फसल सुरक्षा रसायन पौध पोषण तत्वों और घरेलू उपयोग के रसायनों का निर्माण करती है रालिस अपने 8000 से अधिक डीलरों और 95000 रिटेल आउटलेट्स के जरिए भारत के लगभग 80% जिलों तक अपनी पहुंचे बन चुकी है और 70 लाख से ज्यादा किसानों को सेवाएं प्रदान कर रही है कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 7122 करोड रुपए है इसके शहर 364 दशमलव 55 रुपए पर खुला जबकि पिछला बंदे स्तर 357 दशमलव 90 रुपए था रालिस पर 63 करोड रुपए का मामूली कर्ज है जबकि मार्च 2024 में इसकी कमाई 957 करोड रुपए रही इसका डेट टू इक्विटी रेशों 0.03 है जो बताता है कि कंपनी बहुत कम कर्ज का उपयोग करती है बीते 5 सालों में इसमें 19.35% का रिटर्न दिया।
डिस्क्लेमर: nandoori.com किसी भी स्टॉक म्युचुअल फंड या आईपीओ में निवेश की सिफारिश नहीं करता है यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सामान्य सूचना आत्मक उद्देश्य के लिए है निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।