BEL Share : शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को जब भारतीय शेयर बाजार कमजोर दिख रहा था उसे समय नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर में मजबूती नजर आई यह तेजी कंपनी को मिले नए ऑर्डर की सूचना के चलते दर्ज की गई बेल का शयर शुक्रवार मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 400 दशमलव 25 रुपए पर खुला और बाद में बढ़कर 401.90 तक जा पहुंचा यह भाव गुरुवार के बंद स्तर 401 पॉइंट 90 रुपए से ऊपर रहा गोरख लव है कि सुबह करीब 10:30 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स 593 अंकों की गिरावट के साथ 81590 पर आ चुका था वहीं निफ्टी भी 201 अंक टूटकर 84860 पर देखा गया इसमें बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व का बड़ा योगदान रहा यह दोनों स्टॉक सेंसेक्स के टॉप लूजर में गिने गए।
563 करोड रुपए के नए आर्डर प्राप्त
गुरुवार को बाजार के बंद होने के बाद बेल ने एक अहम सूचना शेयर बाजार के साथ सजा की कंपनी ने बताया कि 30 जून 2025 को आखिरी बार चौथी अपडेट देने के बाद से उसे अतिरिक्त आर्डर मिले हैं जिनकी कुल कीमत 563 करोड रुपए है यह आर्डर कंपनी को जुलाई 2025 में प्राप्त हुए हैं।
किस तरह के आर्डर मिले
बेल को जो प्रमुख आर्डर मिले हैं उनमें शामिल है नेशनल मेरी टाइम डोमेन अवेयरनेस सिस्टम तोपों के लिए इन इनर्टियल नेविगेशन सिस्टम संचार उपकरण सक्रिय एंटीना एरे यूनिट सेट कॉम इंटरसेप्शन सिस्टम सीकर्स टारगेट जेमर्स स्पेयर पार्ट्स और विभिन्न तकनीकी सेवाएं।
बेल शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव
यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि नियमित ऑर्डर मिलने से बेल के शेयर की वैल्यू में वृद्धि होता देखा है बीते 6 महीने के भीतर बेल के शेयर में 50% से अधिक की उछाल देखी जा चुकी है हालांकि शुक्रवार को बाजार की कमजोर शुरुआत के बावजूद बेल का शेर 400.70 रुपए के उच्च स्तर तक पहुंच गया लेकिन जैसे ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट गहराई बेल के शेयर पर भी दबाव देखा गया।
डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों की सिफारिश से विचार व राय उनके निजी है nandoori.com किसी भी स्टॉक म्युचुअल फंड या निवेश विकल्प की सलाह नहीं देता यह केवल शयर की परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी देता है शयर बाजार में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से आवश्यक सलाह ले।