GTV Engineering Share : पिछले 5 वर्षों के दौरान निवेशकों को चौंका देने वाला रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप स्टॉक ज़ी टीवी इंजीनियरिंग अब पहली बार और भी कम कीमत पर उपलब्ध होने की दिशा में अग्रसर है कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है जिससे यह शेयर निवेश के नजरिया से और अधिक सुलभ बन सकता है पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक में लगभग 8006% की दमदार रैली दिखाई है हाल की चाल की बात करें तो बीते एक हफ्ते के भीतर भी इसमें करीब 11% की तेजी देखने को मिली है बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार यह तेजी बोनस इश्यू की खबर सामने आने के बाद देखने को मिली।
शेयर की कीमत में हल्की नरमी लेकिन वॉल्यूम बना रहा है स्थिर
शुक्रवार 25 जुलाई को ज़ी टीवी इंजीनियरिंग का शेर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ बीएसई पर यह स्टॉक 1386 दशमलव 20 रुपए पर बंद हुआ जो पिछले सत्र के मुकाबले 28.25 रुपए या दो प्रतिशत कम रहा हालांकि ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो ऐसे दिन कुल 8713 शेयरों की खरीद फरोख्त हुई जो पिछले दो हफ्तों के औसत लगभग 17000 शयर से कुछ काम है दिलचस्प बात यह रही कि इस दिन स्टॉक ने 1386.20 रुपए का लो और हाय दोनों ही स्तर बनाए यानी पूरे दिन यह शेयर एक ही कीमत पर ट्रेड करता रहा वर्तमान में ज़ी टीवी इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 433.03 करोड रुपए के आसपास दर्ज किया गया है अब जब कंपनी बोनस और स्टॉक स्प्लिट जैसे कदमों के जरिए शेयर को और निवेश योग बन रही है तभी निवेशकों की निगाहें इसके आगामी कारोबार प्रदर्शन और ट्रेंड पर टिकी रहेंगी।
डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर ले।