CESC Share Price Today : शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच कुछ चुनिंदा स्टॉक अपनी मजबूत संभावनाओं के आधार पर पोर्टफोलियो के लिए आकर्षक प्रतीत हो रहे हैं ब्रोकरेज फॉर्म एमके ग्लोबल ने पावर सेक्टर की कंपनी CESC पर मजबूत फंडामेंटल के आधार पर कवरेज की शुरुआत करते हुए इसे बाय रेटिंग दी है फार्म के अनुसार कंपनी का रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र पर विशेष जोर है यही वजह है कि कंपनी का व्यापारिक दृष्टिकोण आसाजनक दिख रहा है और आने वाले समय में शयर में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा सकती है फिलहाल यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से लगभग 18% नीचे कारोबार कर रहा है।
225 रुपए तक पहुंच सकता है भाव
एमके ग्लोबल ने CESC को खरीदने की सिफारिश करते हुए 225 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है गुरुवार को यह शेयर 175 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था इस आधार पर देखे तो मौजूदा कीमत से स्टॉक में करीब 28% की संभावित वृद्धि देखी जा रही है शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को इस स्टॉक में करीब 0.5% की गिरावट आई बीएसई पर सीईएससी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 213 और न्यूनतम स्तर 119 रुपए दर्ज किया गया है वर्तमान में यह स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से लगभग 18% नीचे बना हुआ है कंपनी का बाजार पंजीकरण 23105 करोड रुपए से अधिक है।
शानदार रही स्टॉक की परफॉर्मेंस
अगर इस पावर स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पीते 3 महीने में यह 12% और 6 महीने में 25% तक उछला है दीर्घकालीन निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है पिछले दो वर्षों में 130% और पिछले 5 वर्षों में 200% तक का जबरदस्त रिटर्न इस स्टॉक ने दिया है।
ब्रोकरेज हाउस की राय
एमके ग्लोबल का यह भी कहना है कि सीईएससी रिन्यूएबल एनर्जी पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है और अपनी उत्पादन क्षमता को लगातार विस्तार दे रही है वित्तीय वर्ष 2025 29 के बीच कंपनी की क्षमता में 25% कगार की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है साथ ही कंपनी पावर ऑप्टिक एग्रीमेंट्स के जरिए अपनी टॉप लाइन को सुधारण बनाए रखने की दिशा में आगे बढ़ रही है एफबाय25-28 के दौरान रेवेन्यू में लगभग 9% कगार की वृद्धि की उम्मीद है ब्रोकरेज का यह भी विश्वास है कि लाभकारी वितरण सुविधाओं पर केंद्रित रणनीति टैरिफ में संभावित बढ़ोतरी और नियमकीय राहत मिलकर कंपनी के कौशफ्लो में मजबूती लेंगे इसके चलते रिटर्न प्रोफाइल में भी सुधार आने की संभावना है कंसोलिडेटेड आधार पर एफबाय 25-28E के बीच पीएटी मार्जिन में 40 बीपीएस और पीएटी में 11% का कगार की संभावना वृद्धि का अनुमान है वही रिटर्न आउटलेट के तहत एफबाय 28E तक आरओई और आरओआईसी में क्रमशः 170 और 280 बीपीएस का विस्तार देखा जा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज फॉर्म ने खरीदारी की राय दी है हालांकि शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।