PC Jeweller Share Price : हाल ही की तेज उछाल के बाद पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले कुछ सत्रों से दबाव में नजर आ रहे हैं ज्वेलरी कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को बीएसई पर दो प्रतिशत से अधिक फिसलकर 14.72 रुपए पर ट्रेड होता देखा बीते 5 दिनों में पीसी ज्वैलर के शेयर 9% से ज्यादा नीचे खिसक चुके हैं पिछले वर्षो में यह शेयर 98% से अधिक गिरकर 96 पैसे तक जाकर थम गया था हालांकि उस ऐतिहासिक निचले स्तर पर टिकने के बाद से स्टॉक ने जोरदार उछाल पकड़ी है कंपनी लगातार अपना डेब्ट घटाने पर जोर दे रही है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरी तरह कर्ज मुक्ति होने का इरादा जाता रहिए।
98% तक धसने के बाद आई शानदार रिकवरी
ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड का शयर 19 जनवरी 2018 को 58.65 रुपए टिका हुआ था इसके बाद इसमें तेज गिरावट दर्ज हुई और 27 मार्च 2020 को यह घटकर 96 पैसे पर जा पहुंचा इस स्तर से पीसी ज्वैलर के शेयरों ने धमाकेदार रैली पकड़ ली 25 जुलाई 2025 को शेयर 14.72 रुपए पर कारोबार कर रहा है यानी इस बॉटम से लगभग 1433 प्रतिशत की चलांग लगा चुका है पिछले 5 साल में 843% की तेजी दिख चुकी है जबकि पिछले एक वर्ष में यह 80% से अधिक चढ़ा है स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 19.65 रुपए और निम्न स्तर 7.99 रुपए दर्ज है।
कंपनी का लक्ष्य कर्ज से पूरी तरह बाहर निकलना
पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड चालू वित्तीय वर्ष के समापन तक अपने आप को पूरी तरह ऋण मुक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है कंपनी ने पिछले वर्ष के दौरान अपना आधे से ज्यादा बकाया चुका दिया था साथ ही एफबाय26 की पहली तिमाही में भी इसने 7.5% अतिरिक्त कर्ज उतार दिया है हाल ही में बोर्ड ने 500 करोड रुपए जुटाने की मंजूरी पारित की है जिसे कंपनी कर्ज चुकाने में तैनात करने वाली है 15 राज्यों में इसके 55 शोरूम संचालित हो रहे हैं दिल्ली स्थित पीसी ज्वेलर्स ने पिछले साल सितंबर में अपना बकाया लोन समेटने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया की अगुवाई वाले 14 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ सेटेलमेंट एग्रीमेंट निष्पादित किया था 31 मार्च 2024 तक कंपनी पर लगभग 4100 करोड रुपए का कर्ज दर्ज था।
डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के उद्देश्य से है निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।