40% का अपसाइड देखने को मिल सकता है इस Energy Share में, ब्रोकरेज ने भी दी Buy की सलाह

Adani Group Share : भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 28 जुलाई को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिली इस सप्ताह के अंत में लागू होने वाली अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन से पहले खासतौर पर आईटी शेयरों में कमजोरी नजर आई इसका असर बाजार की सेंटीमेंट्स पर नकारात्मक रूप में परिलक्षित हुआ इस पूरे वातावरण के बीच एक्सपर्ट्स कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश पर जोर दे रहे है आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस को लेकर खरीदारी की सिफारिश दी है इसके साथ ही इस शेयर में 38% की संभावित बढ़त का अनुमान जताया गया है।

अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस पर टार्गेड प्राइस और भाव

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस के लिए खरीदारी की राय रखी है ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 1127 रुपये बताया है जो कि इसके मौजूदा मूल्य से 38 फीसदी अधिक है सोमवार को कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ 816 रुपये पर बंद हुए ब्रोकरेज का कहना है कि अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस ने अप्रैल जून तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है कंपनी की आय 63000 करोड़ रुपये तक पहुंची जो कि सालाना आधार पर 32% की बढ़त को दर्शाती है कंपनी ने ₹5100 करोड़ का लाभ अर्जित किया जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹8200 करोड़ का घाटा दिखा था पिछली तिमाही का घाटा दहानू प्लांट के विनिवेश की वजह से सामने आया था।

हालांकि कंपनी की कोर ऑपरेशनल इनकम साल दर साल स्थिर रही और यह ₹46000 करोड़ पर टिकी रही इसका कारण यह रहा कि नए ट्रांसमिशन एसेट्स से प्राप्त अतिरिक्त आमदनी कॉस्ट प्लस एसेट्स में आई डिप्रिसिएशन की कमी से संतुलित हो गई साथ ही दहानू प्लांट के विनिवेश का असर डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू पर दिखा हालांकि एनर्जी सेल्स में 1% की वृद्धि दर्ज की गई ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की एग्जीक्यूशन पाइपलाइन मजबूत स्थिति में बनी हुई है वित्त वर्ष 2025 26 की पहली तिमाही में अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस ने ₹23000 करोड़ के तीन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स शुरू किए इसी अवधि में कंपनी ने ₹16600 करोड़ का एक नया प्रोजेक्ट भी अपने नाम किया अब कंपनी की कुल ट्रांसमिशन पाइपलाइन ₹5.93 लाख करोड़ तक विस्तृत हो गई है जो साल दर साल 3.5 गुना अधिक है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के पास 2.28 करोड स्मार्ट मीटर स्थापित करने के ऑर्डर है जिससे अनुमानित ₹24000 करोड़ का EBITDA अर्जित हो सकता है वहीं पहली तिमाही तक 55 लाख मीटर इंस्टॉल किए जा चुके है हम कंपनी के लिए बाय रेटिंग बनाए रखते है और SoTP आधारित टारगेट प्राइस ₹1127 तय करते हैं।

अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस शेयर का इतिहास कैसा रहा

अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस का शेयर अपने उच्चतम स्तर से 65% तक नीचे आ चुका है इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1347 रुपये और न्यूनतम स्तर 588.25 रुपये है। बीते एक महीने में स्टॉक में 7% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है तीन महीने में यह करीब 12% टूटा है एक साल में इस शेयर में 22% की गिरावट दर्ज की गई है दो सालों में प्रदर्शन लगभग स्थिर रहा हैजबकि पांच साल की अवधि में इसने 246% का रिटर्न दिया है बीएसई पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 98018.66 करोड़ रुपये है।

अदाणी ग्रुप की कंपनी का Q1 रिजल्ट्स

अदाणी ग्रुप की कंपनी ने जून तिमाही में शानदार परफॉर्मेंस प्रदर्शित किया है वित्त वर्ष 2025 26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 538.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया है यह इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1190.66 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा था इस बार लाभ का प्रमुख कारण ट्रांसमिशन बिजनेस से प्राप्त हुई बढ़ी हुई आय रही इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7025.49 करोड़ रुपये पहुंच गई जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 5489.97 करोड़ रुपये थी ट्रांसमिशन बिजनेस से प्राप्त आय 1746.18 करोड रुपये से बढ़कर 2188.19 करोड़ रुपये हो गई हालांकि डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से आमदनी थोड़ी कम रही और यह 3372.94 करोड़ रुपये से घटकर 3359.84 करोड़ रुपये पर सिमट गई।

डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा होता है निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

Leave a Comment

Skip Ad