NTPC Green Energy Share : एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने जून तिमाही में 59% की जबरदस्त मुनाफा वृद्धि दर्ज की है कंपनी का रेवेन्यू EBITDA और बिजली उत्पादन सभी में शानदार इजाफा हुआ है जिससे वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है नतीजों में ग्रोथ का मुख्य कारण अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स का विस्तार और बेहतर संचालन रहा यह प्रदर्शन कंपनी की ग्रीन एनर्जी रणनीति को मजबूती प्रदान करता है सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अप्रैल जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 59% उछलकर ₹220 करोड तक पहुंच चुका है बीते वर्ष इसी अवधि में यह ₹138 करोड था कंपनी का रेवेन्यू 17.6% की बढ़त के साथ ₹680 करोड के स्तर पर आ गया, जो पिछले साल ₹578 करोड था यह इजाफा बेहतर क्षमता उपयोग और नए रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स की शुरुआत के कारण हुआ है।
EBITDA में भी मजबूती मार्जिन स्थिर
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का EBITDA 17.8% चढ़कर ₹603 करोड़ पर आ टिका एक साल पहले यह ₹512 करोड़ रहा था खर्चों में बढ़ोत्तरी के बावजूद कंपनी ने मुनाफे की स्थिरता बरकरार रखी और EBITDA मार्जिन 88.6% के स्तर पर टिके रहने में सफल रही।
बिजली उत्पादन में 26% की उछाल
इस तिमाही में एनटीपीसी ने 260 मेगावॉट नई सौर क्षमता को जोड़ा इसके साथ कंपनी की कुल चालू क्षमता 3.4 गीगावॉट तक पहुंच गई है साथ ही 7.4 गीगावॉट प्रोजेक्ट्स फिलहाल निर्माणाधीन अवस्था में है कुल रिन्यूएबल बिजली उत्पादन 26% उछलकर 2010 मिलियन यूनिट हो गया इसका प्रमुख कारण सोलर प्लांट्स की बेहतर कार्यक्षमता और मौसम की अनुकूलता रही।
लंबी अवधि के बिजली समझौते पक्के
एनटीपीसी ग्रीन ने स्पष्ट किया कि 30 जून 2025 तक कंपनी अपनी 96% से अधिक चालू क्षमता को दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतो से जोड़ चुकी है इससे कंपनी को निरंतर नकदी प्रवाह मिलता रहेगा और भविष्य की आय में स्थिरता बनी रहेगी एनजीईएल ने यह भी जताया कि वह प्रोजेक्ट्स के शीघ्र क्रियान्वयन और दीर्घकालिक समझौतों के अधिग्रहण पर सतत रूप से ध्यान दे रही है।
एनटीपीसी के शेयरों की स्थिति
एनटीपीसी के शेयर सोमवार 28 जुलाई को 1.4% बढ़कर ₹107.29 पर बंद हुए हालांकि इस साल 2025 में अब तक स्टॉक करीब 16% की गिरावट झेल चुका है वही बीते 1 वर्ष में इसमें 11.80% की कमी देखी गई है एनटीपीसी ग्रीन का बाजार पूंजीकरण 90.31 हजार करोड रुपये तक आ पहुंचा है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से साझा की जा रही है निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले नंदूरी न्यूज की ओर से निवेश की कोई सीधी सिफारिश नहीं दी जाती।