Adani Group की कंपनी का मुनाफा 459% बड़ा, Share खरीदने की लूट अभी भाव सिर्फ इतना

Orient Cement Share : जून 2025 तिमाही में सीमेंट निर्माता कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया कंपनी का शुद्ध लाभ 36.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 205.37 करोड रुपये हो गया जो करीब 459% की जबरदस्त बढ़ोतरी है यह उछाल बेहतर मांग लागत नियंत्रण और संचालन दक्षता के चलते संभव हुआ तिमाही नतीजों ने निवेशकों को आश्वस्त किया है और कंपनी के मजबूत भविष्य की ओर संकेत किया है अडानी समूह की सीमेंट निर्माता कंपनी ओरिएंट सीमेंट के शेयर सोमवार 28 जुलाई को कारोबार के दौरान निवेशकों की नजर में रहे कंपनी के शेयर बीएसई पर 7% तक उछलकर ₹267.8 प्रति शेयर तक जा पहुंचे जो इस साल 25 जून के बाद से अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे छलांग है इस तेजी का कारण जून तिमाही के बेहतरीन वित्तीय परिणाम है दरअसल जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट कई गुना उभरकर सामने आया है।

जून तिमाही के नतीजे

सीमेंट निर्माता कंपनी ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ में कई गुना उछाल दिखाया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 36.71 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 205.37 करोड़ रुपये हो गया यह लगभग 459 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़त रही परिचालन से प्राप्त राजस्व साल दर साल 24.4 प्रतिशत उछलकर 866.47 करोड़ रुपये पहुंचा जो जून 2024 तिमाही में 696.26 करोड़ रुपये रहा था इस दौरान कुल व्यय 12.4 प्रतिशत चढ़कर 724.28 करोड रुपये रहा जबकि अन्य आय समेत कुल प्राप्ति 23.7 प्रतिशत उछलकर 868.64 करोड़ रुपये हो गई।

क्या है डिटेल

शुक्रवार की हल्की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों ने अपना मजबूती का सिलसिला आगे बढ़ाया और जून के न्यूनतम स्तर से लगभग 20 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाया हालांकि इस साल अब तक शेयर में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में करीब 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ओरिएंट सीमेंट का कुल मार्केट कैप ₹5316.27 करोड़ पर आंका गया है हाल ही में अंबुजा सीमेंट्स ने ₹8100 करोड़ के इक्विटी वैल्यूएशन पर ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण का ऐलान किया इस डील में ओरिएंट सीमेंट में 46.6 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल की गई है जिसे मौजूदा प्रवर्तकों और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से प्राप्त किया जाएगा और इसकी फंडिंग आंतरिक स्रोतों के जरिए की जाएगी इसके बाद अंबुजा सीमेंट्स ने 53.4 मिलियन इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश की जो विस्तारित शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: यहां प्रस्तुत जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से दी गई है निवेश से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

Leave a Comment

Skip Ad