1 शेयर पर 146 रुपये का डिविन्डेड प्रदान कर रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी माह 15 अगस्त से पहले

Akzo Nobel India Ltd Share : आज यानी 4 अगस्त को एक्जो नोबेल इंडिया एलटीडी ने तिमाही नतीजो के साथ डिविडेंड का भी खुलासा किया है कंपनी इस बार निवेशकों को अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड प्रदान करने जा रही है इसी खबर के चलते आज एक्जो नोबेल इंडिया एलटीडी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है जिसके कारण शेयरों का भाव लगभग 4 प्रतिशत बढ़ चुका है।

एक शेयर पर 156 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी

एक्सचेंज सौंपी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 156 रुपये का डिविडेंड देने का निर्णय लिया गया है कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए अंतरिम डिविडेंड प्रदान कर रही है इसे डिविडेंड के लिए एक्जो नोबेल इंडिया एलटीडी ने 11 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख को कंपनी के शेर होंगे उन्हें प्रत्येक शेयर पर 156 रुपये का लाभ मिलेगा।

नेट प्रॉफिट में गिरावट

एक्जो नोबेल इंडिया एलटीडी ने एक्सचेंज को सौंपे बयान में कहा है कि सालाना आधार पर उसका नेट प्रॉफिट 20.60% तक नीचे आया है अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 91 करोड रुपये रहा है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 114.60 करोड रुपये था रेवेन्यू में भी सालाना तुलना में चार प्रतिशत की कभी दर्ज की गई है जो घटकर 995 करोड रुपये पर आ पहुंचा है गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर में यह 1036.30 करोड रुपये रहा था।

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा

आज यह स्टॉक 3551.05 के स्तर पर खुला था कंपनी के शेरों का भाव लगभग चार प्रतिशत की तेजी के साथ 3779.80 रुपये तक चढ़ गया है बीते 1 महीने के भीतर कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8% की वृद्धि देखी गई है वही 1 साल की अवधि में यह स्टॉक 19% ऊपर गया है ध्यान देने योग्य है कि बीते 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100% से अधिक का उछाल आ चुका है।

डिस्क्लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार जोखिमों के अधीन होता है किसी भी प्रकार के निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top