कंपनी का बड़ा तोहफा, 1 Share पर दे रही ₹156 का स्पेशल डिविन्डेड हाथ से न जाने दें ये सुनहरा मौका

Alzo Nobel India Ltd Share : डिविडेंड प्रदान करने वाली कंपनियों में निवेश करने वालों के लिए एक राहत भरी सूचना है अगले सप्ताह एकजो नोबेल इंडिया एलटीडी का शहर एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी कंपनी ने एक शेर पर 156 रुपए का विशेष डिविडेंड आवंटित करने का निर्णय लिया है।

हर शेयर पर 156 रुपए का डिविडेंड मिलेगा

शेयर बाजार में सौंप गई सूचना में एकजो नोबेल इंडिया एलटीडी ने बताया कि उसने एक शेर पर 156 रुपए का डिविडेंड प्रदान करने का इरादा जताया है इस विशेष डिविडेंड के लिए 11 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की गई है इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों का नाम कंपनी की रिकॉर्ड में उसे तारीख को दर्ज रहेगी वहीं इस लाभांश के हकदार ठहरेंगे इससे पहले हाल ही के महीने में कंपनी का स्टॉक एक्स डिविडेंड हुआ था उस समय योग्य निवेशकों को प्रति शेयर ₹30 का डिविडेंड प्राप्त हुआ था साल 2024 में कंपनी ने तीन बार अपने निवेशकों को डिविडेंड प्रदान किया था इन तीनों मेको पर कुल मिलाकर योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 125 रुपए का लाभांश मिला था बता दे एक जो नोबेल इंडिया एलटीडी ने पहली बार जुलाई 2001 में अपने निवेशकों को डिविडेंड सोफा था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा

शुक्रवार को जब बाजार में भारी बिकवाली नजर आ रही थी उसे समय यह स्टॉक जीरो दशमलव 56% की मजबूती के साथ 3646.75 रुपए पर संपन्न हुआ बीते एक वर्ष में कंपनी के शेरों की कीमत में लगभग 11% की वृद्धि दर्ज हुई है कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 4649 रुपए और न्यूनतम स्तर 3045.95 रुपए दर्ज किया गया है कंपनी का कल मार्केट कैप 16607 दशमलव 41 करोड रुपए का रहा है बीते 5 वर्षों में इसके शेरों की कीमतों में 90% का इजाफा देखने को मिला है।

डिस्क्लेमर यह निवेश संबंधी सुझाव नहीं है शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर प्राप्त करें।

Leave a Comment

Skip Ad