सारांश: Amber Enterprises India Share अंबर एंटरप्राइजेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 26600 करोड रुपये तक पहुंच चुका है और इसका फेस वैल्यू 10 रुपये निर्धारित है, अप्रैल जून 2025 की तिमाही में कंपनी ने स्टैंडअलोन आधार पर 2466.75 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया फिलहाल प्रमोटर्स के पास कंपनी में 39.65 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनी हुई है आइये पूरी खबर क्या है विस्तार से जानते है।
हाउसहोल्ड अप्लायंसेज निर्माता एंबर एंटरप्राइजेज इंडिया का शेयर आने वाले समय में करीब 28 प्रतिशत तक ऊपर जा सकता है यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी द्वारा दिए गए टारगेट प्राइस से जाहिर होता है इस ब्रोकरेज ने शेयर पर बाय की रेटिंग बनाए रखते हुए 10050 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है, यह आंकड़ा शुक्रवार 1 अगस्त को BSE पर बंद हुए शयर मूल्य 7868.60 रुपये से 27.7% अधिक है कंपनी के जून 2025 तिमाही के परिणाम सामने आने के बाद यह विश्लेषण सामने आया है अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2466.75 करोड़ रुपये पर पहुंचा इसी दौरान शुद्ध लाभ 68.09 करोड़ रुपये और प्रति शेयर आय 20.10 रुपये रही पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी ने 6743.97 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया जबकि शुद्ध मुनाफा 135.32 करोड़ रुपये और EPS 40 रुपये दर्ज हुआ कंपनी की वार्षिक आम बैठक 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
ब्रोकरेज के विश्लेषण
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि एंबर एंटरप्राइजेज ने सभी स्तरों पर सशक्त प्रदर्शन किया है ब्रांड्स की तुलना में RAC सेगमेंट की तेज रफ्तार यह दर्शाती है कि आउटसोर्सिंग की दिशा में निरंतर झुकाव बना हुआ है हालांकि मौजूदा उच्च चैनल इनवेंट्री निकट भविष्य में ग्रोथ की गति को थोड़ा धीमा कर सकती है लेकिन यदि कंपनी फंड जुटाने या इलेक्ट्रॉनिक्स यूनिट में हिस्सेदारी बेचने में सफल होती है तो वह एफबाय27 तक अपने कर्ज से पूरी तरह मुक्त हो सकती है।
पिछले एक साल में 85% की तेजी
एंबर एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 26600 करोड़ रुपये और फेस वैल्यू 10 रुपये है बीते एक वर्ष में इस स्टॉक ने 85% और बीते 3 महीनों में 28% की छलांग लगाई है एक ही सप्ताह में इसकी कीमत 8% तक मजबूत हुई है कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी फिलहाल 39.65 प्रतिशत पर बनी हुई है।
डिस्क्लेमर: Nandoori.com पर दी गई सलाह या विचार संबंधित एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म की निजी राय होती है वेबसाइट या उसका मैनेजमेंट इन सुझावों के लिए जिम्मेदार नही है यूजर्स को सुझाव दिया जाता है कि किसी भी निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।