घाटे के बाद भी शेयर में रॉकेट की तेजी, विशेषज्ञ द्वारा दी गई खरीद की सलाह, ₹458 दिया टारगेट प्राइस

Ather Energy Share : चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में घाटा झेलना के बावजूद इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी के शेरों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है सोमवार को बीएससी में एथर एनर्जी के शेर 15% चढ़कर 399.25 रुपए पर सत्र समाप्त कर चुके हैं चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में एथर एनर्जी को 178 करोड रुपए का कटा भुगतना पड़ा है 1 साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 183 करोड रुपए का नेट लॉस सेंड करना पड़ा था हालांकि मार्च 2025 की तिमाही की तुलना में कंपनी का घाट घाट देखा है मार्च तिमाही में यह घाटा 234 करोड रुपए तक पहुंच गया था।

79% की चलांग कंपनी की तिमाही रेवेन्यू में

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एथर एनर्जी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 79% उछलकर 645 करोड रुपए तक पहुंच चुका है हालांकि मार्च 2025 की तिमाही की तुलना में कंपनी का रेवेन्यू पांच प्रतिशत नीचे खिसक गया है इसी अवधि में कंपनी का EBITDA 134 करोड रुपए दर्ज किया गया है जबकि एक साल पहले की तिमाही में कंपनी को 127 करोड रुपए का नुकसान हो चुका था चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आदर इनकम उछलकर 28 करोड रुपए हो गई है जो कि पिछले साल इसी अवधि में मात्र 8 करोड रुपए थी।

नोमूरा और एचएसबीसी की निवेश सलाह

ब्रोकरेज फार्मर नोमूरा और एचएसबीसी ने हाल ही में एथर एनर्जी को कवरेज में शामिल किया है दोनों ब्रोकरेज हाउसों ने कंपनी के शेरों को खरीदने की सिफारिश की है नोमूरा ने कंपनी के शेर का टारगेट 458 रुपए निश्चित किया है जबकि एचएसबीसी ने इसे 450 रुपए तय किया है बीते 1 महीने में एथेर एनर्जी के शेरों में लगभग 22% की तेजी दर्ज की गई है कंपनी के शेरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 416.70 रुपए रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 287.30 रुपए दर्ज किया गया है एथर एनर्जी का आईपीओ 28 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ था और 30 अप्रैल तक जारी रहा था सी आईपीओ में कंपनी के शेर का इशू प्राइस प्राइस 321 रुपए निर्धारित किया गया था।

Leave a Comment

Skip Ad