IPO से पूर्व सचिन तेंदुलकर ने लगाया था दाव, अब 75% उछला कंपनी का मुनाफा रॉकेट बना शेयर Azad Engineering Share

Azad Engineering Share : क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने आईपीओ से पहले जिम स्मॉल कैप कंपनी में निवेश किया था उसे आजादी इंजीनियरिंग के शहरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है कंपनी का मुनाफा 75 प्रतिशत तक बढ़ गया है जिससे शहर रॉकेट की तरह उड़े हैं यह तेजी निवेशकों के लिए शानदार मुनाफे का संकेत है जानिए पूरी डिटेल इस खास रिपोर्ट में।

स्मॉल कैप श्रेणी की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेरों ने मंगलवार को बाजार में जोरदार प्रदर्शन दर्ज कराया है कंपनी के शेयर बीएसई में दिन के सत्र के दौरान 7 फ़ीसदी से अधिक की बढ़ते बनाते हुए 1612 रुपए तक चढ़ गए वहीं ट्रेडिंग समाप्ति पर स्टॉक 4% से ज्यादा की मजबूती के साथ है 1561 रुपए पर बंद हो गया यह उछाल कंपनी की पहली तिमाही  मजबूत वित्तीय नतीजे के बाद नजर आया है चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग का मुनाफा 75 फीसदी से ऊपर उजाला है दिलचस्प बात यह है कि इस कंपनी में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीओ से पहले ही पूंजी लगा लगा दी गई थी।

75 प्रतिशत से अधिक का मुनाफाती तिमाही परिणाम में मजबूती

वित्तीय वर्ष 2025 की अप्रैल जून की तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग ने टैक्स कटौती के बाद 29.9 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो सालाना आधार पर 75.1% की उछाल दर्शाता है इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 17.1 करोड रुपए का लाभ हुआ था इसी अवधि में कंपनी की आय 36.7% बढ़कर 134.5 करोड रुपए पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 98.4 करोड रुपए था संचालन स्तर पर भी सुधार देखने को मिला है कंपनी का EBITDA स्थित माही में 46.8% बढ़कर 48.5 करोड रुपए रहा है जबकि पिछले साल की  समान तिमाही में यह 33 करोड रुपए था।

2025 में अब तक 15% की गिरावट लेकिन 6 महीने में रिकवरी

हालांकि साल की शुरुआत में से अब तक कंपनी के शहरों में 15% की गिरावट देखी गई है 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेर 1836.15 रुपए पर थे जबकि 5 अगस्त को इनका भाव 1561 रुपए रहा मगर बीते 6 महीना की बात करें तो इसमें 6% का सुधार आया है आजाद इंजीनियरिंग के शेरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1928 रुपए और न्यूनतम स्तर 1128.40 रुपए रहा है।

तेंदुलकर का निवेश हुआ हाईलाइट करोड़ों में पहुंचा मूल

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 6 में 2023 को हैदराबाद स्थित आजाद इंजीनियरिंग में 5 करोड रुपए का निवेश किया था स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने के बाद उनके लिए प्रति शेयर लागत 114.10 रुपए बैठी उनके पास कंपनी के 4 लाख 38 हजार 210 शेयर थे जब 28 दिसंबर 2023 को कंपनी NSE पर 720 रुपए पर सूचीबद्ध हुई उसे दिन ही तेंदुलकर का निवेश बढ़कर 31.55 करोड रुपए तक पहुंच गया हालांकि यह स्पष्ट नई है कि उन्होंने अब तक अपने शेरों को बरकरार रखा है यह मुनाफा वसूली कर लिया है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श लेना जरूरी है।

Leave a Comment

Skip Ad