15 रुपए से कम कीमत वाला ये Penny Share बना रॉकेट, डिफेंस सेक्टर में एंट्री की घोषणा और कंपनी पर नहीं कोई कर्ज

Brightcom Group Ltd Share : ब्राइट कॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं कंपनी के शेरों का कारोबार करीब 1 साल तक रुक रहा और हाल ही में इसका सौदा फिर से शेयर बाजार में शुरू हुआ है अब कंपनी ने अगली पीढ़ी की रक्षा तकनीक को ध्यान में रखते हुए एक नया डिवीजन शुरू करने की पहल की है ब्राइटकॉम ने एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस एरियल डिफेंस सॉफ्टवेयर पर केंद्रित एक विशेष डिवीजन के शुभारंभ का ऐलान किया है शुक्रवार को इस पेनी स्टॉक में 2.65% की तेजी दर्ज हुई और यह 13.97 रुपए प्रति शेयर तक चढ़ गया जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 13.61 रुपए प्रति शेयर था और यह शेयर अभी भी अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 21.65 रुपए से लगभग 35.5% नीचे है लेकिन 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 6.65 रुपए से 111.4% की शानदार तेजी दिखाकर मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है इस स्टॉक का लाइव टाइम हाई 117.75 रुपए पति शेयर है।

कंपनी ने क्या जातया

1 अगस्त शुक्रवार को एक्सचेंज में दी गई फीलिंग में ब्राइटकॉम ग्रुप ने बताया कि यह एक समर्पित यूनिट की स्थापना करेगा जिसका ध्यान एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और स्वत हवाई रक्षा सॉफ्टवेयर पर रहेगी कंपनी के मुताबिक यह पहल रक्षा क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता मशीन लर्निंग और रियल टाइम डाटा प्रोसेसिंग जैसी तकनीकी क्षमताओं के उपयोग के साथ एक रणनीतिक विस्तार को दर्शाती है यह विस्तार ऐसे समय में सामने आया है जब एआई आधारित एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और ऑटोमेटेड सिस्टम वैश्विक रक्षा क्षेत्र की दिशा को बदल रहे हैं अनुमान है कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र का बाजार 25 बिलियन डॉलर से ऊपर जा सकता है।

कर्ज रहित है कंपनी

1998 में स्थापित ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड एक वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो डिजिटल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर सेवाओं और डाटा आधारित प्लेटफॉर्म्स में करीब 27 वर्षों का अनुभव रखती है इसने प्रभावी डिजिटल कैंपेन चलाने के लिए कोका-कोला और सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड और ओगिल्वी भी जैसी एजेंसी के साथ घटजोड़ किया है आगे की दिशा में ब्राइटकॉम अब एआई मशीन लर्निंग और रियल टाइम कंप्यूटिंग जैसी मुख्य क्षमताओं के जरिए कुछ खास टेक्नोलॉजी डॉक्यूमेंट में विस्तार करने की योजना बना रहा है 5147 करोड रुपए की नेट सेल्स और 710 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल किया है कंपनी का मार्केट कैप 2800 करोड रुपए से ज्यादा है और मार्च 2025 तक यह पूरी तरह से कर्ज मुक्त है इस शहर का पीई रेशों 4% आरओई 9% और आरओसीई 12% है।

डिस्क्लेमर: यह लेख निवेश सलाह के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए शेयर बाजार में निवेश जोखिम से भरा होता है निवेश से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर ले।

Leave a Comment