BSE Limited Share Price Today : बीएसई लिमिटेड द्वारा सजा की गई जानकारी के मुताबिक जून तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 539 करोड रुपए तक पहुंच गया यह सालाना आधार पर 103% की वृद्धि दर्शाता है पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 265 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दमदार तिमाही नतीजे के बाबजूद एक मल्टी बिगर स्टॉक में गिरावट का रूप नजर आ रहा है यह बात हो रही है बीएसई लिमिटेड की कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार जून की तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 539 करोड रुपए तक पहुंच गया जो साल दर साल आधार पर 103% की उछाल दर्शाता है पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 265 करोड रुपए रहा था बेहतरीन क्वार्टर रिजल्ट आने के बाद शुक्रवार को बीएसई लिमिटेड के शेर 2% से ज्यादा फिसल गया बीएसई लिमिटेड के शेर एनएसई में मजबूती के साथ ₹2500 के स्तर पर शुरू हुए थे लेकिन थोड़ी ही देर में इन पर बिकवाली हावी हो गई नतीजा जतन यह दिन में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज करते हुए 2382.30 रुपए के स्तर तक लुढ़क गए उल्लेखनीय है कि ब्रोकरेज हाउस ने भी कंपनी के टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है।
ब्रोकरेज ने बनाए रखा होल्ड रेटिंग
इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज हाउस जेफरिज ने ऐसे स्टॉप पर होल्ड रेटिंग बनाए रखी है अपने नोटिस में जेफरिज ने बताया कि एवरेज डेली टर्नओवर सालाना आधार पर दोगुना और तिमाही दर तिमाही 28% बड़ा है लेकिन वॉल्यूम्स अपेक्षा से कुछ कमजोर रहे जेफरिज ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए एडीटीओ का अनुमान 126 बिलियन डॉलर किया है जबकि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए यह अनुमान 145 बिलियन डॉलर था इसके अतिरिक्त ब्रोकरेज ने कंपनी की प्रति शेयर कमाई में 5% से 6% तक की कटौती की है जिसकी मुख्य वजह डेरिवेटिव्स गतिविधियों में कमी बताई गई है साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने 2900 रुपए से घटकर टारगेट प्राइस 2790 रुपए कर दिया है।
1 साल में 2 गुना हुआ निवेशकों का पैसा
पिछले 1 साल में बीएसई लिमिटेड के शहरों में 176% की बढ़त देखने को मिली है जिससे निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है हालांकि बीते 6 महीना में इस स्टॉक में केवल 27% की ही तेजी आई है।
यह निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार जो की जोखिमों के अधीन है किसी भी निवेश से पहले सोच समझकर निर्णय लें यहां व्यक्त किए गए विचार विशेषज्ञों के निजी मत है और नांदुरी न्यूज़ इस आधार पर शेयरों की खरीद बिक्री की सिफारिश नहीं करता।