बैंकिंग शेयर में तीन महीने में 10% की तेजी, लंबी अवधि में दे चुका रिटर्न, जाने नाम और भाव

Canara Bank Share : गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी गिरावट के माहौल के बीच कुछ चुनिंदा खिलौना जोरदार उछाल दिखाए ऐसे ही स्टॉक में शामिल रहा सार्वजनिक क्षेत्र का केनरा बैंक जिसके शेयर में पांच प्रतिशत से अधिक की चलांग लगे और इसका भाव 113.75 रुपए तक जा पहुंचा यह तेजी ऐसे वक्त में सामने आई है जब बैंक ने मजबूत मुनाफा हासिल किया है अगर इस शेयर के 52 हफ्तों के उच्चतम और न्यूनतम स्तर की बात करें तो यह क्रमशः 119.30 रुपए और 78.58 रुपए रहा है मार्च 2025 में इसकी कीमत 78.958 रुपए के न्यूनतम स्तर तक पहुंची थी।

शेर का प्रदर्शन

पिछले तीन महीना में केनरा बैंक के शेयर का भाव लगभग 10% ऊपर गया है दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक में बीते 6 महीने में करीब 12% की तेजी अर्जित की है वही साल दर साल आधार इसमें 8% की मजबूती दिखाई दी है लंबी अवधि की बात करें तो केनरा बैंक के शयरों में बेहतर रिटर्न प्रदान किया है पीछे तीन वर्षों में इसमें 137% की उछाल दर्ज की है जबकि 5 वर्षों में यह 437% तक का मल्टीबाग का रिटर्न दे चुका है।

जून तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 26 की पहली तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 22% की बढ़त के साथ 4752 करोड रुपए तक पहुंच गया है इससे पहले वित्त वर्ष 2024 25 की पहली तिमाही में बैंक में 3905 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था इस अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 38063 करोड़ रुपए हो गई जबकि 1 साल पहले यह 34020 करोड़ रुपए थी बैंक द्वारा प्राप्त ब्याज इस दौरान 31003 करोड़ रुपए रहा जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 28701 एक करोड़ रुपए रहा था ऐसे तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ भी बढ़कर 8554 करोड़ रुपए तक पहुंचा जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 7616 करोड़ रुपए था।

एनपीए की स्थिति

बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया है अप्रैल जून की तिमाही के अंत तक सकल एनपीए घटकर 2.69 प्रतिशत रह गया जो की एक साल पहले 4.14% के स्तर पर था इसी तरह शुद्ध एनपीए भी कम होकर 0.63 रह गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 1 दशमलव 24% था।

डिस्क्लेमर: Nandoori.com द्वारा लेख में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।

Leave a Comment

Skip Ad