Colab Platforms Share: शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में मजबूती का दौर लगातार बना हुआ है सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को एक बार फिर इस स्मॉल कैप स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला यह लगातार 34 बार ट्रेडिंग सेशन रहा जब शेर ने ऊपरी सीमा को छुआ बता दे की 18 जून से यह तेजी लगातार बरकरार है ऐसे दौरान कंपनी के शेयर लगभग 126% ऊपर चढ़ चुके हैं इस अवधि में 7 अक्टूबर 2024 को अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 5.42 रुपए प्रति शेयर से लेकर अब तक इस मल्टीबैगर स्टॉक ने करीब 969 प्रतिशत की चलांग लगाई है।
वर्तमान शेयर कीमत
कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों की कीमत अभी भी ₹60 से नीचे टिकी हुई है सोमवार को यह शेयर 57.96 रुपए पर खुला जो उसके दो प्रतिशत के अपर प्राइस बैंड को छूता है और पूरे दिन इसी दायरे में व्यापार करता रहा इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान स्मॉल कैप शेरों में आई मजबूती ने निवेशकों की रुचि को और बढ़ावा दिया है हालांकि शेयर बाजार में तेज उछाल के बावजूद स्मॉल कैप स्टॉक अभी भी इस साल मई में बनाए गए अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 74.18 से करीब 24% नीचे है।
अब तक का रिटर्न कैसा रहा
पिछले 1 साल में कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शहर में 612% की उछाल दर्ज की गई है साल दर साल आधार पर देखे तो शेयर ने 275 प्रतिशत का रिटर्न दिया है कंपनी ने हाल ही में एक अनुपात एक के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को अंजाम दिया इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 21 में 2025 निर्धारित की गई थी इससे पहले कंपनी ने 0.01 रुपए प्रति शेयर का अंतिम डिपेंडेंट घोषित किया था जिसकी रिकॉर्ड तिथि 24 अप्रैल तय की गई थी।
कंपनी के तिमाही नतीजे
पिछले वित्तीय वर्ष की मार्च की तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना से ज्यादा बढ़कर 45 लख रुपए से 95 लख रुपए पहुंच गया वहीं संचालन से प्राप्त राजस्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में लगभग दो गुना होकर 20.43 करोड रुपए तक पहुंच गया है जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 11.19 करोड रुपए था।