टेक कंपनी का मुनाफा दोगुना हुआ, शेयर में जबरदस्त तेजी, विशेषज्ञ ने 22100 रुपए टारगेट प्राइस दिया

Dixon Technologies Share News : मल्टीबैगर स्टॉक मनी जाने वाली डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला कंपनी के शेयर तीन प्रतिशत से ज्यादा ही बढ़त के साथ 16671.15 रुपए तक पहुंच गए यह तेजी कंपनी के चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद सामने आई है रिपोर्ट के अनुसार ऐसे तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना हो गया है।

कई प्रमुख ब्रोकरेज फॉर्म्स ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के लिए 22100 रुपए तक का टारगेट लेवल निर्धारित किया है फिलहाल इसके शेरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 190149.80 रुपये जबकि न्यूनतम स्तर 10613 रुपए रहा है।

100% की चलांग लगाकर बड़ा मुनाफा

डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 280.02 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट अर्जित किया है पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह मुनाफा 100% की उछाल के साथ बड़ा है तब कंपनी को 139.70 करोड रुपए का लाभ हुआ था।

सिर्फ मुनाफा ही नहीं कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ भी प्रभावशाली रही जून 2025 तिमाही में कंपनी की कुल आय 95% बढ़कर 12835.66 करोड रुपए पर पहुंच गई जबकि 1 साल पहले यही आंकड़ा 6579 दशमलव 80 करोड रुपए था।

इस दौरान कंपनी का ब्याज कर मूल्य हास्य और परिशोधन से पहले की आय भी शानदार रहा जून तिमाही में EBITDA 89% की वृद्धि के साथ 484 करोड रुपए दर्ज किया गया जो पिछली समान अवधि में 256 करोड रुपए था।

ब्रोकरेज हाउस ने दिया बड़ा लक्ष्य

घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों बाय की रेटिंग को बरकरार रखते हुए उसका टारगेट प्राइस बढ़कर 22100 रुपए कर दिया है पहले मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसका लक्ष्य 20500 रुपए तय किया था इकोनामिक टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक निर्मल वांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वी कंपनी के शेयरों में खरीदारी की सिफारिश दोहराई है और टारगेट को संशोधित करते हुए 19140 रुपए पर तय किया है।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी nandoori.com की नहीं बल्कि ब्रोकरेज के निजी विचार है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Skip Ad