FMCG Share Good News : प्रकाश दीवान का मानना है कि आने वाले 1 वर्ष के भीतर सरकार एग्री सेक्टर के लिए कई है रिफॉर्म्स लागू कर सकती है अगर एफएमसीजी शेयरों की बात करें तो एचयूएल की वॉल्यूम ग्रोथ से सकारात्मक संकेत मिलते नजर आ रहे हैं पहली तिमाही के दौरान कंपनी के वॉल्यूम में अनुमान से अधिक तेजी दर्ज की गई है जो बाजार के लिए एक अच्छा संकेत प्रस्तुत करता है आइये पूरी खबर क्या है इस लेख के माध्यम से जानते है।
ट्रंपै टैरिफ के चलते बाजार की धारणा कमजोर हो चुकी है निफ्टी में 100 अंको से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है और यह 24700 के नीचे सरक गया है बैंक निफ्टी में भी डेढ़ सौ अंक का दबाव महसूस किया गया है वही मिडकैप और स्मॉल कैप शयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है इस पर बाजार की दिशा को लेकर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान कहा कि ट्रंप के निर्णय पर भारतीय बाजार में बहुत ही सोच समझकर और परिपक्व प्रतिक्रिया दिखाइ अब बाजार का फोकस अर्निंग्स की और अधिक शिफ्ट हो चुका है बीते दो-तीन दिनों में आए रिजल्ट्स बेहतर साबित हुए हैं जिससे बाजार को सहारा प्राप्त हुआ है हमारी अर्थव्यवस्था घरेलू मांग पर ज्यादा आधारित है इसलिए ट्रंप के टैरिफ का असर भारत पर खास नहीं पड़ेगा।
प्रकाश दीवान के अनुसार आने वाले 1 साल में सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए कई है रिफॉर्म्स ला सकती है अगर एफएमसीजी स्टॉक्स की बात करें तो एचयूएल की वॉल्यूम ग्रंथ से सकारात्मक संकेत निकल कर सामने आए हैं कंपनी के वॉल्यूम में पहली तिमाही में उम्मीद से अधिक वृद्धि दिखाई दी है त्योहार सीजन और बेहतर मानसून से भी एचयूएल को लाभ होने की संभावना है इसके अलावा नई लीडरशिप से भी कंपनी को फायदा मिल सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि एफएमसीजी शेयरों ने लंबे समय से प्रदर्शन नहीं दिखाया था लेकिन अब इनमें हलचल दिखने लगी है अब तक निवेदक बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स के मिश्रण के साथ आगे बढ़ रहे थे लेकिन अब बैंकिंग के साथ एफएमसीजी शेरों को भी पोर्टफोलियो में शामिल करने की जरूरत महसूस हो रही है एफएमसीजी सेक्टर का एक बास्केट तैयार कर सकते हैं जिसमें निवेश आपकी जोखिम रिटर्न रणनीति पर निर्भर करेगा इस सेक्टर की छोटी कंपनियां भी मजबूती दिख रही है गोदरेज कंज्यूमर और टाटा कंज्यूमर में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं यदि आप किसी एफएमसी फंड में भागीदारी करते हैं तो वह भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: नंदूरी.कॉम पर व्यक्त विचार एक्सपर्ट्स के व्यक्तिगत मत है वेबसाइट या प्रबंधन इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता यूजर्स को सलाह दी जाती है कि निवेश से पहले किसी प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले।