Garden Reach Shipbuilders & Engineers Share Price Today : डिफेंस सेक्टर किस कंपनी ने q1 रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है कंपनी का मुनाफा उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ा है जिससे निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और मौजूदा भाव आकर्षक स्तर पर है मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्टॉक आगे भी बेहतर रिटर्न दे सकता है ऐसे में निवेशकों के लिए यह बढ़िया मौका साबित हो सकता है लिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
देश की प्रमुख डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने तिमाही नतीजे की घोषणा कर दी है कंपनी की ओर से जून क्वार्टर का रिजल्ट बाजार बंद होने के उपरांत प्रस्तुत किया गया डिफेंस कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार पहले तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 120.18 करोड रुपए तक पहुंचा एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 87.19 करोड रुपए दर्ज हुआ था यानी सालाना आधार पर गार्डन शिप बिल्डर्स का प्रॉफिट 38% चढ़ा है हालांकि तिमाही डर तिमाही तुलना करने पर कंपनी का प्रॉफिट 50.80% फैसला है मार्च तिमाही में कंपनी ने 244.34 करोड रुपए का प्रॉफिट हासिल किया था।
रेवेन्यू के मोर्चे पर प्रदर्शन
डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू 1309.87 करोड रुपए रहा जो सालाना आधार पर 23.73% बड़ा पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1009.72 करोड रुपए था हालांकि प्रॉफिट की तरह रेवेन्यू में भी तिमाही दर तिमाही 20.23 प्रतिशत की कमी आई मार्च तिमाही में रेवेन्यू 1642.03 करोड रुपए था वही जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1215.70 करोड रुपए दर्ज हुआ जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की मार्च की तिमाही में यह आंकड़ा 968.4 करोड रुपए था।
शेयर बाजार में एक साल का सफर
शुक्रवार को बाजार बंद होते समय बीएसई पर यह स्टॉक 0.95% की बढ़त के साथ 2519.90 रुपए पर स्टार हुआ पिछले एक महीने में कंपनी के शेरों के दाम में 11% की गिरावट आई है इसके बावजूद एक वर्ष में इसने 20% का रिटर्न उपलब्ध कराया है वही 5 वर्षों में गार्डन रीच शिप बिल्डर के शेरों की कीमत में 1145% की चलन लगी है।
यह जानकारी निवेश सलाह नहीं है शेयर बाजार जोखिम के अधीन है किसी भी निवेश से पहले किसी विशेषज्ञ की राय लेना आवश्यक है।