GE Vernova T&D India Share : कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानी जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे सार्वजनिक किए हैं इस दौरान जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही के 134 करोड़ रुपए से बढ़कर 291 करोड़ रुपए हो गया है जो सालाना आधार पर 177.2% की चलांग दर्शाता है जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया ने मंगलवार को 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट को छुआ और 2604.25 रुपए के स्तर पर पहुंच गए जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर भी है यह बढ़त मजबूत तिमाही नतीजों से प्रेरित रही कंपनी की ओर से मुनाफे के साथ-साथ राजस्व में भी बेहतरीन उन्नति देखी गई।
राजस्व और परिचालन लाभ में सुधार
जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 958 करोड रुपए से बढ़कर 1330 करोड़ रुपए हो गया जो 38.8% की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है परिचालन प्रदर्शन भी दमदार जहां EBITDA 182 करोड़ रुपए से बढ़कर 388 करोड़ रुपए पहुंच यानी 113.2% का फायदा EBITDA मार्जिन 19 प्रतिशत से बढ़कर 29.1 प्रतिशत तक पहुंच गया जो कंपनी की कार्य क्षमता में मजबूती का संकेत देता है।
ऑर्डर बुक बनी मजबूत
जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 1620 करोड़ के नए आर्डर मिले जो कि पिछले वर्ष की तिमाही के 1030 करोड रुपए के मुकाबले 57% अधिक है यह आर्डर घरेलू और वैश्विक बाजारों से आए हैं जो उसके पावर ट्रांसमिशन और ग्रेड ऑटो मिशन क्षेत्र में मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं इस दौरान कंपनी को राजस्थान और गुजरात में 765 केवी ट्रांसफार्मर में रिएक्टर की आपूर्ति हेतु निजी डेवलपर से आर्डर प्राप्त हुए साथ ही मध्य प्रदेश में भी भेल के लिए 420 के भी जीआईएस उपकरणों की आपूर्ति और महाराष्ट्र में एक निजी ईपीसी कंपनी से 420/245 केवी एआईएस ऑर्डर भी मिला इसके अलावा ईपीसी कंपनियों से 765 कवि एआईएस और ग्रिड ऑटोमेशन के लिए भी कई आर्डर मिले हैं।
वैश्विक विस्तार भी मजबूत
जीई वर्नोवा को यूरोप में दक्षिण पूर्व एशिया मिडल ईस्ट और अफ्रीका के बाजारों से भी एआईएस और जीआईएस उपकरणों के लिए निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुई जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय पहुंच का और विस्तार हुआ है।
शेयर में जबरदस्त रिटर्न
कंपनी के शेयरों में जबरदस्ती तेजी देखी गई है अप्रैल 2025 में जहां शेयर ₹1252.85 पर था वहीं अब यह 108 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने 3020% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और सिर्फ पिछले 1 साल में 57% की वृद्धि दर्ज की है जिससे यह पावर इक्विपमेंट सेक्टर की टॉप रिटर्न देने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है।
डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन होता है इसलिए निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श से जरूर ले।