1 साल में दे चुका 86% का रिटर्न अब विदेश से प्राप्त हुआ ₹40 करोड़ का नया ऑर्डर

Goldiam International Limited Share : पिछले 1 साल के भीतर जिन कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा प्रदान किया है उनमें गोल्डीयम इंटरनेशनल लिमिटेड का भी नाम शामिल होता है अब कंपनी को एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसकी कुल अनुमानित वैल्यू 40 करोड रुपए है कंपनी ने जारी बाजार में बताया है कि यह आर्डर उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार से प्राप्त हुआ है।

गोल्डीयम इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से यह जाहिर किया गया है कि मिडिल ईस्ट इसराइल और अमेरिका जैसे देशों से उन्हें यह एक्सपोर्ट आर्डर मिला है कंपनी को यह आर्डर लैब में निर्मित डायमंड से बनी गोल्ड ज्वेलरी की सप्लाई के लिए मिला हुआ है ऐसे डील को कंपनी को 30 अक्टूबर 2025 तक या उससे पहले पूरा करना होगा।

शेयर बाजार में कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा उपलब्ध कराया है बीते 1 महीने में गोल्डीयम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेरों की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज किया गया है जबकि पिछले 1 साल में कंपनी के शेरों का मूल्य 86 प्रतिशत तक चढ़ चुका है इस अवधि में सेंसेक्स इंडेक्स में केवल 1.30% की बढ़त दिखाई दी है जानकारी के अनुसार कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 569 रुपए और न्यूनतम स्तर 186.05 रहा है इस समय कंपनी का बाजार पंजीकरण लगभग 3840.76 करोड रुपए हो चुका है पिछले दो वर्षों में गोल्डीयम इंटरनेशनल लिमिटेड के स्टॉक की कीमतों में 183% की वृद्धि नोट की गई है वही 5 सालों में इस स्टॉक में 1493% तक का उछाल दिखाया है।

गोल्डीयम इंटरनेशनल लिमिटेड समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड देती रही है आखिरी आखरी बार इसके शेयर फरवरी 2025 में एक्स डिविडेंड हुए थे उस समय कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर का डिविडेंड घोषित किया था सबसे पहले कंपनी ने 2001 में अपने निवेशकों को डिविडेंड प्रदान किया था वर्ष 2022 में कंपनी के शेयरों का बटवारा किया गया था उसे समय शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 से घटकर ₹2 हो गई थी और यह बटवारा 5 हिस्सों में संपन्न हुआ था यह।

लेख निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Comment

Skip Ad