HUL Share : बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सुबह 2540.15 रुपये के स्तर पर शुरुआत किया। थोड़ी ही देर में कंपनी के शेयर का मूल्य बीएसई में 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 2728.10 रुपये के स्तर पर समाप्त हुआ आइये जानते है शेयर का प्रदर्शन और टारगेट प्राइस दिया।
एक ओर शुक्रवार को बाजार में उठापटक का सिलसिला जारी रहा, तो दूसरी ओर कुछ कंपनियां मजबूती के साथ प्रदर्शित होती रहीं। इन्हीं कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का नाम शामिल रहा। शुक्रवार को यह स्टॉक 8 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया वहीं दो दिनों में कंपनी के शेयर का भाव 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज कर चुका है बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सुबह 2540.15 रुपये पर शुरू हुआ कुछ ही समय में कंपनी के शेयर का मूल्य बीएसई में 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2728.10 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी ने घोषित किए तिमाही नतीजे
इस एफएमसीजी कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ सामने आया है साल दर साल आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 2732 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 2538 करोड़ रुपये था कंपनी की आय ऑपरेशन्स से बढ़कर 15747 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
ब्रोकरेज ने दी खरीद की राय एचयूएल टारगेट प्राइस
गोल्डमैन साच्स ने एचयूएल की रेटिंग को Neutral से अपग्रेड करके बाय रेटिंग प्रदान की है साथ ही कंपनी का टारगेट प्राइस 2400 रुपये से बढ़ाकर 2900 रुपये निर्धारित किया गया है नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने भी इस एफएमसीजी स्टॉक को बाय रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3055 रुपये से बढ़ाकर 3240 रुपये कर दिया है एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस स्टॉक को एडीडी रेटिंग सौंपी है साथ ही एचयूएल का टारगेट प्राइस 2400 रुपये से बढ़ाकर 2700 रुपये तय किया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा
पिछले एक महीने में यह स्टॉक 11 प्रतिशत का रिटर्न देने में कामयाब रहा है साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयर का भाव 10 प्रतिशत तक चढ़ चुका है।
डिस्क्लेमर: यह निवेश संबंधी सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है किसी भी निवेश से पहले सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए। यहां प्रस्तुत विचार विशेषज्ञों के निजी मत है नंदूरी न्यूज इस आधार पर किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देता।