कंपनी को हो रहा बम्पर मुनाफा, ₹1 कीमत वाले Penny Share को खरीदने की मची लूट, शेयर में लगा अपर सर्किट

IFL Enterprises Limited Share: एग्री कमोडिटी कारोबार में संलग्न अहमदाबाद की कंपनी आईएफएल इंटरप्राइजेज के शेयर लगातार चर्चा में बने हुए हैं आज कंपनी के शेयर में पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और इसका मूल्य बढ़ाकर 0.94 रुपए तक पहुंच गया। इस बढ़त के पीछे जून तिमाही के बेहतरीन परिणाम माने जा रहे हैं दरअसल कंपनी ने 30 जून 2025 को समाप्ति में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए दमदार नतीजे पेश किए हैं। बीएसई में सूचीबद्ध इस कंपनी ने रेवेन्यू और मुनाफे दोनों स्तरों पर वार्षिक आधार पर उल्लेखनीय उछाल प्राप्त किया है साथ ही सफल फंडिंग के बाद कंपनी ने अपनी ऊपर की दिशा को बरकरार रखा है।

क्या है आंकड़े

वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में आईएफएल एंटरप्राइजेज ने संचालन से 33.41 करोड़ रुपए का रेवेन्यू अर्जित किया जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही में दर्ज 15.39 करोड़ रुपए की तुलना में 118.5% अधिक रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में उछलकर 5.15 करोड़ रुपए तक पहुंच गया जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 0.03 करोड़ रुपए था। प्रति शेयर आए 0.93 रुपए रही वहीं Q4एफबाय25 की तुलना में शुद्ध लाभ में 69.41% की Q-o-Q बढ़त दर्ज की गई जबकि उस दौरान नेट प्रॉफिट 3.04 करोड़ रुपए रहा था।

1 अगस्त को अहम बैठक

कंपनी का निदेशक मंडल 1 अगस्त 2025 को सिंगापुर की यूनिट ग्लोबल मैनेज्ड सर्विसेज पीटीई लिमिटेड में 12% तक इक्विटी हिस्सेदारी प्राप्त करने के प्रस्ताव का मूल्यांकन करने के लिए एक बैठक करने जा रहा है। लेटर आफ इंटेंट में ₹2 प्रति शेयर की इंडिकेटिव रेफरेंस वैल्यू उल्लिखित की गई है जो मौजूदा शेयर कीमत से करीब 100% अधिक है। यह प्रस्ताव हाल ही में हुए चार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के निवेशों के बाद आया है जिनमें मिनर्वा वेंचर फंड नॉटिलस प्राइवेट कैपिटल लिमिटेड अल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीएससी ओनेक्स स्ट्रेटजी और नवा ग्लोबल ऑपच्यरुनिटीज फंड पीसीसी ओनिक्स स्ट्रेटेजी और नोवा ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड पीसीसी पीसीसी टच स्टोन शामिल है इन सभी ने क्रमशः 4.02 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी अर्जित की है जो 11 जुलाई 2025 तक मिलाकर कुल 16.08% हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें

Leave a Comment

Skip Ad