Jaiprakash Associates Limited Share : जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में नजर आए कंपनी के शहरों में आज 5% का अपर सर्किट जुड़ गया और यह शहर 3.29 रुपए के इंट्राडे आज तक पहुंच गया बता दे की दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी के शेरों ने पिछले 5 दिनों में पांच प्रतिशत और बीते महीने में चार प्रतिशत तक की तेजी दर्शी है हालांकि इस साल अब तक इनमें 45% तक की गिरावट देखी गई है वही लंबी अवधि में कंपनी के शहर 324 रुपए 4 जनवरी 2008 का बैंड प्राइस से 99% तक लुढ़क चुके हैं।
कंपनी के अधिग्रहण की दौड़ में अदानी
बता दे की हाल ही में अदानी समूह ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण हेतु भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी की मांग की यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया जब अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के समूह ने कातिथ रूप से कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के लिए बिना शर्त बोली पेश की है के ए एल वर्तमान में कॉर्पोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है सीसीआई को सौंप गए एक नोटिस के अनुसार प्रस्तावित संयोजन अधिग्रहण करता अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड अथवा अदानी समूह से संबंधित किसी अन्य इकाई द्वारा लक्षित कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी को हासिल करने से जुड़ा है अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड गुजरात आधारित अदानी समूह की प्रमुख इकाई है पांच कंपनियां अदानी एंटरप्राइजेज वेदांता समूह डालमिया भारत सीमेंट जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक ने जे ए एल के अधिग्रहण हेतु अपनी समाधान योजनाएं दाखिल की है।
कंपनी का कारोबार
जे ए एल के पास कई प्रमुख रियल एस्टेट परियोजनाएं मौजूद है इनमें ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स नोएडा का जेपी ग्रीन विश डाउन का एक भाग दोनों राष्ट्रीय राजधानी के आसपास स्थित और जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी शामिल है जो आगामी जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के करीब रणनीतिक स्थान पर स्थित है इसके अलावा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इसके तीन बड़ी जैक औद्योगिक ऑफिस मौजूद है जबकि होटल सेक्टर में दिल्ली एनसीआर मसूरी और आगरा में इसकी पांच संपत्तियां शामिल है जे ए एल के पास मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चार सीमेंट प्लांट है और मध्य प्रदेश में कुछ लीज पर ली गई चूना पत्थर की खदानें भी है हालांकि फिलहाल सीमेंट प्लांट से परिचालन में सक्रिय नहीं है।