Kesar Enterprises Limited Share : छोटे आकार की कंपनी केसर इंटरप्राइजेज के शेयरों में जबरदस्त रफ्तार जारी है शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 9% से अधिक की तेजी दर्ज की और इसका भाव 148.70 रुपए तक चला गया बीते 5 कारोबारी दिनों में इसके शेयरों में 95% से अधिक की चलांग लगाई है महेश 5 दिनों में ही यह शेयर 75.50 रुपए से चढ़कर 148 रुपए के पार निकल गया है कंपनी ने अपने शेयरों को विभाजित करने की योजना पेश की है केसर इंटरप्राइजेज अब अपने प्रत्येक शेयर को 10 हिस्सों में विभाजित करने जा रही है अगर पिछले 1 महीने की बात की जाए तो इसमें लगभग 95% की उछाल देखी गई है।
10 हिस्सों में विभाजित होंगे शेयर
केसर इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने शेयरों को 10 हिस्सों में विभाजित करने का निर्णय लिया है कंपनी के बोर्ड ने यह फैसला 24 जुलाई गुरुवार को आयोजित बैठक में स्वीकृत किया है इसके तहत कंपनी ₹10 फेस वैल्यू वाले अपने शेर को ₹1 फेस वैल्यू के 10 शेयरों में तब्दील करेगी हालांकि कंपनी ने अब तक स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है यह पहला मौका हुआ जब केसर इंटरप्राइजेज अपने शेयरों को विभाजन अंजाम दे रही है।
बीते 5 साल में 385% से ज्यादा की उछाल
केसर इंटरप्राइजेज के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में 385 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिखाई है 24 जुलाई 2020 को इसका भाव केवल 29.75 रुपए था जो 25 जुलाई 2025 को 148.70 रुपए तक पहुंच गया है पिछले तीन वर्षों में भी इस स्टॉक ने लगभग 67% की तेजी पकड़ ली है अगर 52 हफ्तों के उच्चतम और न्यूनतम स्तर पर नजर डालें तो इसका हाई लेवल 187 रुपए और लो लेवल 61 रुपए दर्ज किया गया है।
क्या करती है कंपनी
केसर इंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1933 में हुई थी यह कंपनी शुगर, पावर और अल्कोहल के निर्माण व्यवसाय से जुड़ी हुई है केसर इंटरप्राइजेज किला चंद ग्रुप का हिस्सा है जो शुगर डिस्टलरीज, रिन्यूएबल एनर्जी, स्टोरेज और अन्य एग्रो बेस्ड उत्पादकों के क्षेत्र में कारोबार करता है कंपनी ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के साथ 20 वर्षों का पावर परचेज एग्रीमेंट भी साइन किया है ताकि वह अपनी उत्पादित बिजली बेच सके इसके अलावा कंपनी के केसर सीड्स ब्रांड के तहत बी व्यवसाय में भी सक्रिय है कंपनी की हैदराबाद स्थित इन हाउस रिसर्च फैसिलिटी में शोध और विकास से संबंधित गतिविधियां चलाई जा रही है।
डिस्क्लेमर: nandoori.com पर प्रकाशित लेख निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन होता है इसलिए शयरों में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।