Defence PSU शेयर पर ब्रोकरेज की नजर, कमाई में आई गिरावट फिर भी ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, 38% तक रिटर्न की भविष्यवाणी

Mazagon Dock Share : मजगांव डॉक को स्कॉर्पिन सबमरीन के नए ऑर्डर हासिल होने की संभावना है हालांकि रिपोर्ट में यह भी संकेत मिला है कि इसमें देरी हो सकती है देश की अग्रणी डिफेंस बिल्डिंग कंपनी मजगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड पर ब्रोकरेज हाउस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपने खरीद रेटिंग बनाए रखी है फिलहाल कंपनी का शेयर 2790 रुपए के आसपास चल रहा है जबकि ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य मूल्य 3858 रुपए निर्धारित किया है यानी इसमें 38% की संभावित तेजी मानी जा रही है।

मजगांव डाक के नतीजे और प्रोविजनिंग

मजगांव डॉक ने वित्त वर्ष 2025 26 की पहली तिमाही में 26.3 अरब रुपए का राजस्व हासिल किया जो साल दर साल आधार पर 11.4% की वृद्धि को दर्शाता है हालांकि EBITDA में भारी गिरावट आई और यह सिमट कर 3 अरब रुपए रह गया जो कि बीते साल की समान तिमाही से 53% कम है ब्रोकरेज के मुताबिक इस गिरावट की प्रमुख बजह 5.4 अरब रुपए की बड़ी प्रोविजनिंग रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह केवल 0.3 अरब रुपए थी हालांकि रिपोर्ट में यह संकेत भी दिया गया है कि आने वाली तिमाहियों में यह प्रोविजनिंग सामान्य स्तर पर लौट सकती है।

ऑर्डर बुक से आ सकता है जबरदस्त समर्थन

एंटीक का दृष्टिकोण है की मजगांव डॉक की ऑर्डर बुक अत्यंत मजबूत है कंपनी को जल्दी 3 नई स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई गई है जो नामित आधार पर स्वीकृत हो सकता है यदि यह आर्डर मंजूर होते हैं तो कंपनी की ऑर्डर बुक लगभग दोगुनी हो सकती है साथी दो बड़े डिफेंस प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट 75I और प्रोजेक्ट 17B जिनकी कुल अनुमानित लागत लगभग 70000 करोड रुपए है स्वीकृति के अंतिम चरण में है यदि यह प्रोजेक्ट कंपनी को सौंपे जाते हैं तो ऑर्डर बुक में जबरदस्त विस्तार हो सकता है जिससे आने वाले वर्षों में कंपनी के राजस्व और मुनाफे में उल्लेखनीय तेजी जा सकती है हालांकि रिपोर्ट में यह भी आगा किया गया है कि इन ऑर्डरों की स्वीकृति में समय लग सकता है जो कंपनी के निकट अवधि के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है यानी जहां एक तरफ मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन एक बड़ा सकारात्मक संकेत है वही सौदों में देरी की संभावना एक चुनौती के रूप में बनी हुई है।

पनडुब्बी निर्माण में विशेषज्ञता बनी ताकत

ब्रोकरेज का कहना है कि मजगांव डॉक की सबसे बड़ी खासियत उसकी विशिष्ट पनडुब्बी निर्माण क्षमता है साथी भारत सरकार द्वारा डिफेंस और शिप बिल्डिंग क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की नीतियों से कंपनी को विशेष लाभ मिल सकता है हालांकि एफबाय26 के लिए कंपनी की प्रति शेयर आय के अनुमान में 8.3% की कटौती की गई है परंतु एफबाय27 का अनुमान पूर्ववर्त्र रखा गया है और एंटीक ने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 3858 रुपए रखा है जो एफबाय28 की पहली 6 माही की मुख्य आय पर आधारित 47xP/E मल्टीप्ल के अनुसार तय किया गया है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित है निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले।

Leave a Comment

Skip Ad