Share Price Today: बाजार में हलचल के बीच Penny Share में तेजी, ₹30 पर आया भाव अब 4 अगस्त को बड़ी बैठक रखे नजर

Mercantile Ventures Share: मर्केंटाइल वेंचर्स लिमिटेड के शेयर की चर्चा करें तो इसका पिछला क्लोजिंग मूल्य 26.60 रुपए था जो गुरुवार को लगभग 10% बढ़कर 31.92 रुपए तक चढ़ गया कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक चार अगस्त 2025 को आयोजित होने जा रही है आइये शेयर और कंपनी को लेकर पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार पर महसूस किया गया लेकिन कारोबार के अंतिम दो घंटे में जोरदार रिकवरी दर्ज हुई इस उतार चढ़ाव से भरे वातावरण में कुछ पेनी स्टॉक्स ने जबरदस्ती चलांग लगाई ऐसा ही एक शेयर मर्केंटाइल वेंचर्स लिमिटेड का भी रहा बता दें कि गुरुवार के शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखी गई थी हालांकि दोपहर के बाद बाजार ने रख बदल दिया।

शेयर का प्रदर्शन

मर्केंटाइल वेंचर्स लिमिटेड के शेयर ने पिछली क्लोजिंग 26.60 रुपए पर की थी जो गुरुवार को करीब 10% बढ़कर 31.92 रुपए तक जा पहुंचा इसी 24 जुलाई को यह शयर 36.78 रुपए तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है यह ऊपरी स्तर इसी वर्ष 24 जुलाई को छुआ गया था वहीं शेयर ने 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 19 अप्रैल 2025 में छुआ था।

4 अगस्त को बैठक प्रस्तावित

हाल ही में मर्केंटाइल वेंचर्स लिमिटेड ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है की कंपनी के निदेशक मंडल की अगली बैठक 4 अगस्त 2025 को निर्धारित की गई है इस बैठक में अन्य विषयों के साथ-साथ 30 जून 2025 को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे की घोषणा की जाएगी।

शेयर होल्डिंग संरचना

मर्केंटाइल वेंचर्स लिमिटेड के शेयर होल्डिंग ढांचे पर नजर डालें तो कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.75 प्रतिशत है जबकि पब्लिक शेयर होल्डिंग 27.25% पर टिकी हुई है प्रमोटर्स में ट्रिनिटी ऑटो पॉइंट्स लिमिटेड के पास 18.72 प्रतिशत हिस्सा है और साउथ इंडिया ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड के पास 16.63% की हिस्सेदारी है।

कंपनी से जुड़ी जानकारी

मर्केंटाइल वेंचर्स लिमिटेड मुख्य रूप से अचल संपत्तियों को पट्टे पर देने अथवा पुनः विक्रय हेतु अधिग्रहित करने के कारोबार में सक्रिय है यह कंपनी पहले एमसीसी फाइनेंस लिमिटेड के नाम से परिचित थी 27 मार्च 2013 से इसमें गैर बैंकिंग वित्तीय गतिविधियों को अलविदा कह कर नया कारोबार और नाम अपनाया।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है कृपया शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श से जरूर ले।

Leave a Comment

Skip Ad