₹57 तक जाएगा ये स्मालकैप कंपनी का शेयर, Q1 नतीजों के आधार पर ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

Motherson Sumi Wiring India Share : ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मदरसन सुमी वायरिंग ने इंडस्ट्री की तुलना में बेहतर प्रदर्शन बरकरार रखा है कंपनी ने न सिर्फ अपनी रेवेन्यू ग्रोथ को मजबूत बनाए रखा बल्कि नए प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी अपग्रेड के जरिए बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ाई है इसके चलते ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और भविष्य में भी कंपनी के प्रदर्शन को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण जताया है शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन के दौरान उतार चढ़ाव जारी है। बाजार में स्टॉक विशिष्ट गतिविधियां देखने को मिल रही है ब्रोकरेज हाउस कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश की सिफारिश कर रहे हैं हाल ही में अप्रैल जून 2025 तिमाही के नतीजों के बाद ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया पर ब्रोकरेज का ध्यान केंद्रित हुआ है ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि कंपनी के Q1 नतीजे अपेक्षानुसार आए है और बिजनेस ग्रोथ का आउटलुक सकारात्मक प्रतीत हो रहा है मंगलवार 29 जुलाई को शेयर पर दबाव बना रहा और ट्रेडिंग के दौरान इसमें लगभग 2% से अधिक की गिरावट देखी गई।

मदरसन सुमी वायरिंग का ₹57 तक जा सकता है शेयर

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने मदरसन सुमी वायरिंग में खरीदारी का सुझाव जारी रखा है साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस ₹57 तय किया गया है मंगलवार के सेशन में यह शेयर ₹39 के आस पास कारोबार कर रहा था इस प्रकार मौजूदा भाव से करीब 46% तक की संभावित तेजी अनुमानित की गई है नुवामा के अनुसार कंपनी के क्यू1 परिणाम अनुमान के अनुरूप रहे रेवेन्यू ग्रोथ को मजबूत रहने की संभावना जताई गई है कंपनी का EBITDA 2% बढ़कर ₹240 करोड़ पहुंच गया यदि नए ग्रीनफील्ड्स के स्टार्टअप खर्चों को समायोजित करें तो EBITDA ₹280 करोड़ हो जाता है।

मुख्य ग्राहकों द्वारा नए लॉन्च में देरी और ग्रीनफील्ड परियोजनाओं की धीमी प्रगति को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने एफबाय26ई/ एफबाय27ई के लिए EBITDA अनुमान को क्रमशः 8% और 4% तक घटाया है साथ ही एफबाय25 से एफबाय28ई तक रेवेन्यू में 13% कगार की आशा जताई गई है प्रीमियमाइजेशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रांजिशन के चलते बढ़ते कंटेंट के कारण इंडस्ट्री का प्रदर्शन औसत से बेहतर रह सकता है ईपीएस में 19% कगार की उम्मीद है साथ ही RoIC औसतन 49% रहने की संभावना है जो हाई एसेट टर्नओवर के चलते है स्टॉक पर बाय रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹55 से बढ़ाकर ₹57 कर दिया गया है जो अब Sep-27E ईपीएस के 40x मल्टीपल पर आधारित है मोतीलाल ओसवाल ने भी मदरसन सुमी वायरिंग पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है और प्रति शेयर टारगेट ₹46 निर्धारित किया है ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी लगातार इंडस्ट्री ग्रोथ को पछाड़ रही है आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी बाय रेटिंग को बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस ₹50 से घटाकर ₹48 किया है ब्रोकरेज फर्म के अनुसार कंपनी की विकास गति मजबूत बनी हुई है और नए प्लांट निर्माण व विस्तार पर आगे नजर रहेगी।

मदरसन सुमी वायरिंग के Q1 के नतीजे कैसे रहे

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड ने जून तिमाही में 3.8% की गिरावट के साथ ₹143.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज कराया मुनाफे में यह कमी कंपनी के खर्चों में बढ़ोतरी के चलते आई पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने ₹148.87 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹2494.03 करोड़ रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹2184.84 करोड़ थी तिमाही के दौरान कुल व्यय बढ़कर ₹2305.26 करोड़ हो गया जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह ₹1991.46 करोड़ रहा था। कंपनी के अनुसार इस तिमाही में साल दर साल आधार पर 14% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की गई जबकि पूरी इंडस्ट्री में यह ग्रोथ केवल 3% रही।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट ब्रोकरेज हाउस की सलाह पर आधारित है बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है किसी भी निवेश निर्णय से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले।

Leave a Comment

Skip Ad