NBCC Limited Share : चालू कितने वर्ष की पहली थी तिमाही में एनबीसीसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 26% को चलकर 135.02 करोड रुपए तक पहुंच गया है फिलहाल कंपनी का शेर डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है अब सोमवार को एनबीसीसी लिमिटेड के शेर पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहने वाली है।
सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी लिमिटेड ने जून तिमाही के परिणाम प्रस्तुत कर दिए हैं चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में बेहतर राजस्व के चलते कंपनी का नेट प्रॉफिट 26% बढ़ाते हुए 135 लव 03 करोड़ रुपए तक पहुंच गया 1 साल पूर्व इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 107.19 करोड रुपए था वित्त वर्ष 2025 26 की अप्रैल जून अवधि के दौरान कुल आय बढ़कर 2465.48 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2196.20 करोड रुपए थी वित्त वर्ष 2024 25 में एनबीसीसी लिमिटेड ने 557.42 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट और 12272.99 करोड रुपए की कुल आय हासिल की थी।
सोमवार को रहेगी नजर
तिमाही परिणाम के बाद अब सोमवार को एनबीसीसी लिमिटेड के शेर पर निवेशकों का ध्यान केंद्रित रहेगा बीते शुक्रवार को कंपनी का शेर 105.82 रुपए पर बंद हुआ था जो एक दिन पहले की तुलना में 3.47% गिरावट के साथ था।
कंपनी दे रही डिविडेंड
तिमाही आंकड़ों के साथी कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 202526 के लिए एक रुपए अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर जीरो दशमलव 21 रुपए का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया पत्र शेर धाराको की रिकॉर्ड तिथि बुधवार 13 अगस्त 2025 से की गई है कंपनी ने स्पष्ट किया कि डिविडेंड का वितरण कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा।
ब्रोकरेज की राय
जुलाई में ब्रोकरेज फॉर्म एलारा कैपिटल ने एनबीसी लिमिटेड पर खरीद रेटिंग दी थी और 165 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य निर्धारण किया था कंपनी के शेर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 70.5 और उच्चतम स्तर 139.90 है इसका अर्थ है कि ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई को भी पार कर सकता है गौरतलब है एनबीसीसी लिमिटेड परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में सक्रिय है।