बढ़िया मौका बाजार में भूचाल के बीच ये पेनी स्टॉक करा रहा है मुनाफा, अभी भी भाव ₹60

Niyogin fintech Limited Share : शेयर बाजार में चल रही बिकवाली के माहौल के बीच नियोगिन फिनटेक लिमिटेड के शेर आने शुक्रवार को पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और इसका मूल्य बढ़ाकर ₹60 तक जा पहुंचा गौरतलब है कि इस शयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 76 रुपए और न्यूनतम स्तर 39.83 रुपए रहा है।

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के माहौल में कुछ पेनी स्टॉक्स ने जबरदस्त चलांग लगे ऐसा ही एक पेनी स्टाक नियोगिन फिनटेक लिमिटेड का रहा इसे शेयर ने शुक्रवार को पांच प्रतिशत की उछाल दर्ज की और इसका भाव ₹60 तक चढ़ गया हालांकि कारोबार की समाप्ति पर यह शेर 59.20 रुपए पर टिक गया यह शेर पिछले दिन की तुलना में 4.52% की बढ़त के साथ बंद हुआ जानकारी के लिए बता दे कि इसे शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 76 रुपए और न्यूनतम स्तर 39.83 रुपए रहा है।

सरकारी बैंक से करार

असल में नियोगिनी फिनटेक लिमिटेड ने 7 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि उसकी एक प्रमुख गैर सूचीबद्ध सहायक इकाई इसर्वे टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के साथ 5 वर्षों के लिए एक अनुबंध संपन्न किया है इस करार का मकसद देशभर में बैंक की मर्चेंट एक्वायरिंग सेवाओं को सुद्रण करना है समझौते के अंतर्गत इसर्वे यूपीआई सक्षम साउंड बॉक्स लगाएगी और व्यापारियों के लिए एक व्यापक तकनीकी समाधान उपलब्ध कराएगी इसमें मरचेंट एप साउंड बॉक्स प्लेटफार्म और एक बैक एंड सपोर्ट सिस्टम शामिल रहेंगे इस करार की कुल लागत लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर आकी गई है इस साझेदारी के जरिए डिजिटल भुगतान से जुड़े ढांचे को बल मिलने और व्यापारियों को प्रभावित भुगतान समाधान अपने में सहूलियत मिलने की उम्मीद है।

बोर्ड बैठक और तिमाही आंकड़े

इसी शुक्रवार यानी 8 अगस्त को नियोगिन फिटेक लिमिटेड ने एक बोर्ड बैठक आयोजित की थी इस बैठक में कंपनी के तिमाही नतीजे और ऑर्डर बुक से जुड़े प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई जून तिमाही में कंपनी को 1.52 करोड़ रुपए का घाटा झेलना पड़ा जबकि इससे पूर्व जून 2024 में समाप्त तिमाही में यह घटा 6.49 करोड रुपए रहा था जून 2025 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 62.23% की वृद्धि के साथ 81.75 करोड रुपए तक जा पहुंचे जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 50.39 करोड़ रुपए रहा था।

Leave a Comment

Skip Ad