डिफेंस से बड़ा ऑर्डर प्राप्त होते ही Share में आई 9% की तेजी 10 रुपये से बढ़कर अब इतना पहुंच भाव

Premier Explosives Share : यह तेजी उसे वक्त दर्ज की गई है जब कंपनी को डिफेंस सेक्टर से जुड़ा एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है ध्यान देने योग्य है की वर्ष 2020 में यह शेयर 10 रुपये न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था इस दृष्टि से देखा जाए तो बीते 5 वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न उपलब्ध कराया है आई शेर को लेकर ताजा अपडेट क्या है जानते हैं।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को डिफेंस सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों की खरीद को लेकर निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी देखी गई ट्रेडिंग के दौरान प्रीमियम एक्सप्लोसिव्स के शयरों में 9 प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज हुआ और इसका भाव 468.05 रुपये तक पहुंच गया यह मजबूती ऐसे वक्त पर आई है जब कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है गौर करने वाली बात है कि साल 2020 में यह शेयर 10 रुपये के न्यूनतम स्तर पर आ गया था इस हिसाब से 5 सालों में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है।

क्या है ऑर्डर की जानकारी

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने जानकारी दी कि उसे डिफेंस विस्फोटकों की आपूर्ति को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय संस्था से निर्यात ऑर्डर मिला है जिसकी डिलीवरी 2 वर्ष के भीतर पूरी की जाएगी कंपनी के अनुसार इस आर्डर का कुल मूल्य 21750000 डॉलर यानी करीब 190.07 करोड़ रुपये है बीते सप्ताह भी कंपनी को एक और बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ था जो रॉकेट मोटर्स की आपूर्ति के लिए था इस खरीद ऑर्डर की राशि 22.36 करोड रुपये है और आपूर्ति की अंतिम तारीख 31 मार्च 2026 तय की गई है या इससे पहले पूरी करनी होगी।

विशेषज्ञों की राय

एंजेल वन के इक्विटी तकनीकी और डेरिवेटिव विशेषज्ञ राजेश भोंसले का मानना है कि प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों में अच्छी ट्रेडिंग वॉल्यूम के चलते सकारात्मक गति बनी रे सकती है भोंसले के मुताबिक शेयर का मौजूदा सपोर्ट 415 रुपये के स्तर पर मौजूद है जबकि पहले रेजिस्टेंस 465 रुपये पर दिख रहा है इसके बाद यह स्टॉक 480 रुपए तक जा सकता है इस शेयर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 676.25 रुपये रहा है जो 2024 में देखा गया था वही अप्रैल 2025 में यह शेयर 308.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया था जो इसका 52 हफ्तों का लो है।

रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

प्रीमियम एक्सप्लोसिव्स के शेयर में बीते एक महीने में 22% की गिरावट दिखाई है वहीं पिछले 3 महीना में इसे स्मॉल कैप स्टॉक ने 9% और बीते 6 महीना में तीन प्रतिशत की तेजी दर्शाई है साल डर साल आधार पर यह डिफेंस स्टॉक 17% गिरा है जबकि बीते एक साल में इसमें 34% की गिरावट आई है हालांकि लंबी अवधि में देखे तो इस स्टॉक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है बीते 3 वर्षों में इसने 600% और 5 वर्षों में 1775% का शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श लेना जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top