Rattan India Power Share Price Today : पिछले पांच ट्रेडिंग दिनों के दौरान इस शेयर में करीब 10% की गिरावट दर्ज की गई है और बीते एक महीने में यह लगभग 30% तक फिसल चुका है इसी तरह इस वर्ष अब तक कंपनी के शेरों ने करीब 14% की गिरावट झेली है जबकि पिछले 1 साल में इनमें 25 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी है 5 वर्षों में इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न लौट आया है।
स्मॉल कैप स्टॉक रतन इंडिया पावर के शेयर हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं बीते शुक्रवार को कंपनी के शेरों में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई थी हाल के समय में इस स्टॉक में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस के दौरान इस शेर की कीमत करीब 10% तक लुढ़क चुकी है यह करीब 30% नीचे फिसल चुका है साल की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक करीब 14% तक गिरा है और बीते एक साल में इसमें लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है हालांकि अगर लंबी अवधि की बातें तो इस स्टॉक में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न भी प्रदान किए हैं बीते 5 वर्षों में यह शेर ₹3 से करीब 230 प्रतिशत तक ऊपर चढ़ चुका है अगस्त 2020 में इसकी कीमत तीन रुपए थी जो एक समय 30 अक्टूबर 2009 को ₹40 तक पहुंच गई थी इस आधार पर देखें तो यह स्टॉक अब तक अपने उच्चतम स्तर से 70% से ज्यादा कमजोर हो चुका है वर्तमान में इस शेर की कीमत 11.83 रुपए के आसपास चल रही है।
कंपनी को हुआ घाटा
हाल ही में रतन इंडिया पावर ने अपनी जून तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश किए हैं इस तिमाही में कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है इतना वर्ष 2025 26 एफबाय 26 की पहली तिमाही में कंपनी में 13.11 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध घाटा अनुभव किया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 93 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया गया था वही पिछली मार्च तिमाही में कंपनी को 125.94 करोड रुपए का लाभ हुआ था अगर राजस्व की बात करें तो भीतर वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी की परिचालन आय साल 10 साल आधार पर 11.8% की गिरावट के साथ 821.96 करोड रुपए रही जो कि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 931.83 करोड रुपए थी के अलावा पिछली तिमाही के 936.25 करोड रुपए से घटा है कंपनी ने पहली तिमाही मैं कंपनी ने EBITDA के रूप में 196 करोड रुपए की आमदनी दर्ज करवाई है।
कंपनी की गतिविधियां
रतन इंडिया पावर लिमिटेड देश की प्रमुख निजी बिजली उत्पादक कंपनियों में शुमार है कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 2700 मेगावाट की है जिसमें महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक में 1350 – 1350 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट शामिल है यह कंपनी मुख्य रूप से बिजली उत्पादन वितरण व्यापार और ट्रांसमिशन जैसे कार्यों में संलग्न है।