Reliance Communications Share Good News: टेलीकॉम सेक्टर में दिग्गज कंपनी रह चुकी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में बड़ा उतार-चढ़ाव झेला है एक समय ऐसा भी था जब ऐसे शेयर की कीमत 730 रुपए के स्तर पर पहुंच चुकी थी जो बाद में 99 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर ₹1 तक नीचे सरक गई है हालांकि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को स्टॉक में लगभग 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और इसका भाव 4.32% बढ़ते हुए 1.45 रुपए पर पहुंच गया बता दे कि स्टॉक की पिछली क्लोजिंग 1.39 रुपए रही थी 28 जुलाई 2025 को यह स्टॉक 1.33 रुपए पर दर्ज किया गया था जो इसके 52 हफ्तों का को रहा वहीं पिछले साल अक्टूबर में यह स्टॉक 2.59 रुपए तक चढ़ा जो उसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर रहा।
अनिल अंबानी से होने वाली है पूछताछ
बता दे कि प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी के समूह की कंपनियों के खिलाफ करोड रुपए की कथित बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लोनड्रिंक केस में उन्हें 5 अगस्त को पूछता के लिए तलब किया है वही एजेंसी ने अनिल अंबानी को विदेशी यात्रा से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर हुई जारी किया है।
एसबीआई ने दी थी राहत
जुलाई में भारतीय स्टेट बैंक ने जानकारी दी थी कि उसने रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन खाता को धोखाधड़ी वाले खाते की श्रेणी में डालने का निर्णय लिया है बता दे कि रिलायंस कम्यूनिकेशंस और उसकी अनुसांगी कंपनियों को बैंक से कुल 31580 करोड रुपए का कर्ज प्राप्त हुआ था।
हाल ही में केनरा बैंक ने दी राहत
आपको बता दें कि बीते जुलाई महीने में केनरा बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को बड़ी राहत प्रदान की थी दरअसल केनरा बैंक ने मुंबई हाई कोर्ट में बताया था कि उसने उद्योगपति अनिल अंबानी से जुड़ी एक कंपनी के ऋण खाते को धोखाधड़ी घोषित करने का अपना आदेश वापस ले लिया है यह खाता अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन से जुड़ा हुआ है जो दीवाल प्रक्रिया से गुजर रही है बैंक ने 8 नवंबर 2024 को इस खाते को धोखाधड़ी वाले खाते के रूप में चिन्हित किया था।